महाराष्ट्र ब्यूरो
मुम्बई : ‘ चिट्ठी आई है वतन से चिट्ठी आई है’ जैसे अनगिनत दिल को छूने वाले गाने गाने वाले ‘गजल सम्राट’पंकज उधास ने दुनिया को अलविदा कह दिया । इनका पार्थिव शारीर आज पंचतत्व में विलीन हो गया । पूरे देश ने नम आँखों से गजल गायक को विदाई दी । कई सितारे श्रद्धांजलि देने के लिए उनके घर पहुंछे । 26 फरवरी को पंकज उधास का 72 साल की उम्र में निधन हो गया था ।
गायक का अंतिम संस्कार से 3 से 5 बजे के बीच मुंबई के वर्ली में हिंदू क्रिमेटोरियम में किया गया जहां उनके परिवार के लोगों और कई सेलेब्स ने उन्हें रोते हुए विदा किया । इस दौरान मुंबई पुलिस ने भी गायक को सलामी दी और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया ।पंकज उधास के पार्थिव शरीर को उनके घर से पंडित द्वारा कुछ मंत्र पढ़ने के बाद मुंबई के वर्ली में हिंदू क्रिमेटोरियम में तिरंगे में लपेटकर ले जाया गया जिसमें उनके परिवार के लोग और बालीउड की हस्तियाँ शामिल हुई ।
बता दें कि पंकज उधास के अंतिम दर्शन के लिए कई दिग्गज हस्तियां उनके घर पहुंची जिसमें मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन , सुनील गावस्कर, विद्या बालन, शंकर महादेवन समेत कई सेलेब्स गजल गायक को विदाई देने के लिए पहुंचे थे । पंकज उधास को पद्मश्री सम्मान जैसे कई बड़े अवॉर्ड्स मिल चुके थे ।