सुबोध,
किशनगंज 17अप्रैल । रामनवमी के शुभ उपलक्ष्य पर जय श्रीराम से गुंजायमान हुआ शहर। अयोध्या में रामलला के मंदिर निर्माण के बाद इस वर्ष रामनववी पर लोग अत्यधिक उत्साहित दीखें।शहर के ऐतिहासिक रूईधासा मैदान उद्गम स्थल से शोभायात्रा निकाली गयी।इस भव्य शोभायात्रा में उत्साहित युवतियां एवं मातृ शक्तियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।जिसमें कई युवतियों ने पारंपरिक लिवास में बुलेट पर सवार होकर महिलाओं का नेतृत्व करती हुई नजर आयी।वही सभी समुदायों में हिन्दू, मुस्लिम एवं सिखों के सम्मानित लोग शोभायात्रा शामिल थे। शोभायात्रा शुभारंभ पूर्व शहर के विभिन्न वार्डों से सुन्दर सुसज्जित अश्व रथ आदि पर झांकियां निकाली गयी और उगगम स्थल रूईधासा मैदान में शोभायात्रा में शामिल हुई।जगह-जगह एवं शोभायात्रा के साथ-साथ भी प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष इन्द्रेव पासवान, गुरूद्वारा प्रबंधन समिति के अध्यक्ष लखविंदर सिंह उर्फ लख्खा सिंह,नागरिक एकता मंच के सदस्य त्रिलोकचन्द जैन,मीकी साहा, भाजपा जिलाध्यक्ष सुशांत गोप, जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता बुलंद अख्तर हासमी,राजद के वरिष्ठ नेता उष्माण गणी नप उपाध्यक्ष प्रतिनिधि भाई कलीमुद्दीन,परवेज आलम गुड्डू, संजय जैन ,शम्शुज्मा उर्फ पप्पू इत्यादि सहित शहर अन्य गणमान्य लोगों ने शोभायात्रा में अन्त तक शामिल रहें।
शोभायात्रा के आयोजन में विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल शिवाजी सैना इत्यादि संगठनों ने योगदान दिया। विहिप जिला अध्यक्ष मनोज गट्टानी , जिला मंत्री संजय सिंह,संजय मिश्रा, बजरंग दल जिला संयोजक सुनील तिवारी के नेतृत्व में शोभायात्रा शहर के मुख्य मार्ग डेमार्केट,गांधीचौक,नेम चन्द रोड धर्मशाला होते हुए केलटेक्स चौक एवं एमजीएम मेडिकल कॉलेज रोड से भूतनाथ गौशाला पहुंची और यहां महाप्रसाद वितरण के साथ ही कार्यक्रम संपन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *