Yogesh suryawanshi 29 जुलाई, सोमवार
सिवनी :नगर के ऐतिहासिक सिद्ध पीठ आदि शंकराचार्य द्वारा स्थापित मठ में श्रावण मास के दूसरे सोमवार को कबाड़ियों ओर शिव भक्तों का सुवह से देर रात तक ताता लगा रहा। लगातार मठ मंदिर समिति द्वारा श्रावण मास में 31 व वर्ष से अखंड रामायण पाठ का परायण चलता है। जिसमे बड़ी संख्या में महिला पुरषों द्वारा संगीतमय अखंड रामायण का पाठ भक्ति -भाव किया जा रहा है। महादेव का प्रतिदन मन मोहक श्रृंगार किया जाता है।