केन्द्रीय बजट 2024-25 पर बीआईए में संवाद कार्यक्रम आयोजित

काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर के तर्ज पर बिहार में गया, राजगीर में होगा कॉरिडोर विकसित

विजय शंकर

पटना।  पटना संसदीय क्षेत्र के सांसद तथा पूर्व केन्द्रीय मंत्री  रविशंकर प्रसाद का बिहार इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रांगण में राज्य के उद्योग जगत से मिल कर केन्द्रीय बजट 2024-25 पर एक संवाद कार्यक्रम शनिवार को आयोजित किया गया। इस अवसर पर सांसद द्वारा पटना शहर के आसपास किए जा रहे कार्यों एवं योजनाओं पर संक्षिप्त जानकारी देते हुए बताया कि अनिसाबाद से दीदारगंज तक एक हजार करोड़ रूपये की लागत से एलिवेटेड सड़क का निर्माण किया जाना है जिसका डीपीआर बन कर तैयार है। अटल गंगा पथ को दीदारगंज तक विस्तारित किया जा रहा जो नवम्बरदिसम्बर 2024 तक कार्यरत हो जायेगा। पटना शहर के पास गंगा नदी पर तीन नये पुल बन रहे हैं। पटना गया सड़क के समानान्तर एक नई सड़क बनने जा रही है। जिसके माध्यम से पटना से गया जाने में मात्र 1 से डेढ घंटा लगेगा। पटना हवाई अड्डा का आधुनिकीकरण का काम चल रहा है। पूरा होने पर पटना एयरपोर्ट का दृश्य तथा सुविधाएं देखने और अनुभव करने लायक होगी। 

वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए केन्द्रीय बजट में बिहार राज्य के लिए किए गये घोषणा की चर्चा करते हुए सांसद ने बताया कि आधारभूत संरचना (सड़क) के निर्माण के लिए 26 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है जिसके द्वारा तीन नये एक्सप्रेसवे बनाये जायेंगे जो राज्य के आर्थिक औद्योगिक विकास को नई गति देगें। गया के पास अमृतसरदिल्लीकोलकाता इण्डस्ट्रीयल कॉरिडोर पर एक इण्डस्ट्रीयल टाउनशीप विकसित करने की स्वीकृति मिली है जो काफी बड़ी होगी। जिसके माध्यम से राज्य के औद्योगिकरण को नई गति मिलेगी। पीरपैंति में 26 सौ करोड़ रुपये की लागत से एक नया बिजली घर निर्माण किए जाने की स्वीकृति मिली है। राज्य में पर्यटन क्षेत्र में उपलब्ध विशाल संभावनाओं को राज्य के विकास में उपयोग करने के मद्देनजर बिहार के पर्यटन क्षेत्र के लिए काफी घोषणायें हैं। काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर के तर्ज पर राज्य में गया, राजगीर में कॉरिडोर विकसित किए जाने का घोषणा की गयी है। निश्चित रूप से पर्यटन क्षेत्र में स्वीकृत की गयी योजनाओं के पूरा होने के बाद राज्य का पर्यटन परिदृश्य राज्य को नई पहचान दिलायेगा, जिसके माध्यम से राज्य में पर्यटकों का आवाजाही बढ़ेगी, रोजगार का सृजन होगा। उनके द्वारा यह भी जानकारी दी गयी कि अमृत योजना के तहत राज्य के 45 रेलवे स्टेशन को उन्नयन किए जाने का योजना है। उनके द्वारा यह भी जानकारी दी गयी कि पूरे देश में 100 औद्योगिक पार्क खोले जाने का योजना है इसके साथ ही अमृतसरदिल्लीकोलकाता इंडस्ट्रीयल कॉरिडोर पर 30 शहरों में इंडस्ट्रीयल टाउनशीप विकसित किए जाने की योजना है। उन्होंने बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन से अनुरोध किया कि इन योजनाओं में अपनी हिस्सेदारी के लिए प्रस्ताव पेश करे। 

देश की अर्थव्यवस्था पर संक्षिप्त में तुलनात्मक आंकड़ा पेश करते हुए कहा कि आज देश की अर्थव्यवस्था विश्व में 5वीं बड़ी अर्थव्यवस्था बन गयी है और बहुत जल्द ही हम तीसरे स्थान पर पहुंचने वाले हैं। बजट आकार का तुलना करते हुए कहा कि वर्ष 2014 में देश का बजट का आकार लगभग 16 लाख करोड़ का हुआ करता था लेकिन 10 वर्षों में यह तीन गुणा बढ़ कर आज 48 लाख करोड़ हो गया है। कैपिटल एक्सपेंडिचर जो वर्ष 2011 में 2 लाख करोड़ का हुआ करता था वह 2024 में 24 लाख करोड़ हो गया है। वर्ष 1014 में मात्र 2 कंपनियां देश में मोबाइल का निर्माण करती थी आज अपने देश में 270 कंपनियां मोबाइल निर्माण में काम कर रही है। अब 100 प्रतिशत मोबाइल का पार्टस अपने देश में बन रहा है।

इस अवसर पर उपस्थित बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा कुछ सुझाव दिए गये जिसमें पटना से 30 किलोमीटर के परिधि में एक नया हवाई अड्डा विकसित करने, पटना के पास एक बड़ा नया आई. टी. आधारित इंडस्ट्रीयल पार्क बनाने, आयुष भारत योजना के तहत सबों को कभरेज देने, शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी सुधार लाने के उद्देश्य से स्कूलों में नियुक्त होने वाले शिक्षकों को प्रतियोगिता परिक्षा के आधार पर चयनित किए जाने, राज्य में शहरीकरण और औद्योगिकरण को विकसित करने तथा राज्य की अर्थव्यवस्था को देश की औसत अर्थव्यवस्था तक लाने हेतु अगले 10 वर्षों तक राज्य में प्रति वर्ष एक लाख करोड़ का निवेश करने, सीएफटीआरआई के जैसा राज्य में भी एक संस्था खोले जाने, वाणिज्य व्यापार को विकसित करने के लिए बड़ी शहरों में स्थित मंडी प्रणाली के तर्ज पर भी राज्य में कुछ मंडी को विकसित किए जाने, इलेक्ट्रोनिक कचरा आधारित उद्योग के लिए राज्य में आवश्यक वातावरण मुहैया कराने जैसी सुझाव प्रमुख थी।

कार्यक्रम में एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री केपीएस केशरी, उपाध्यक्ष श्री आशीष रोहतगी, महासचिव श्री गौरव साह, कोषाध्यक्ष श्री मनीष कुमार पूर्व अध्यक्ष श्री अरूण अग्रवाल, श्री राम लाल खेतान सहित बड़ी संख्या में सदस्यगण उपस्थित थे। 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *