सुभाष निगम
नयी दिल्ली : पेट्रोल – डीजल की कीमतो को लेकर कांग्रेस नेत्री सुप्रिया ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस अनोखे अंदाज में किया और गैस सिलेंडर पर बैठकर व सामने रखकर विरोध किया । प्रेस कॉन्फ्रेंस एलपीजी सिलेंडर पर बैठकर किया गया । कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत और विनीत पूनिया ने सिलेंडर पर बैठकर मीडिया को संबोधित किया । सामने कुछ गैस सिलेंडर रखे थे और सिलेंडर के ऊपर ही माइक लगी थी । उधर बंगाल में भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्कूटी पर बैठकर संवाददाताओं से अनोखे अंदाज में बात कर पेट्रोलियम पदार्थ की कीमत का विरोध किया है ।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुप्रिया ने पूछा कि जिस वक्त कांग्रेस की सरकार थी और गैस के दाम बढ़े थे उस वक्त सड़क पर गैस सिलेंडर लेकर बैठनी वाली महिला नेता आज इतनी चुप क्यों हैं । इस सरकार ने गृहणियों का घर चलाना मुश्किल कर दिया है । मध्यमवर्गीय परिवार की कमर तोड़ दी है । पेट्रोल-डीजल के दामों में पिछले कुछ समय से लगातार इजाफा हो रहा है.
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिर्फ पेट्रोल डीजल और गैस सिलेंडर की महंगाई पर ही नहीं सरकार के मीडिया एथिक्स/गाइडलाइन्स पर भी कांग्रेस ने निशाना साधा। उन्होंने कहा, सरकार अभिव्यक्ति की आजादी और बोलने की स्वतंत्रता को दबाने की कोशिश कर रही है. देशद्रोह के मुकदमे इस तरह दर्ज हो रहे हैं जैसे पॉकेटमारी का मुकदमा दर्ज होता है. दिशा रवि के मामले में कोर्ट ने जमानत देते हुए स्पष्ट संकेत दिया है और सरकार के साथ- साथ पुलिस को भी समझाया है ।