Yogesh suryawanshi 13 अगस्त, मंगलवार
सिवनी/कलबोडी : कुरई थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कलबोडी निवासी लाजवंती सनोडिया उम्र लगभग 28 वर्ष बेटी आहना टूक्कु 3 वर्ष की छपारा वैनगंगा में शव मिला सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताविक कलबोडी में लाजवंती का मायका था। जिनकी 4 वर्ष पूर्व रोहित सनोडिया धनोरा शाजपानी निवासी से विवाह हुआ था। अभी डुंडा सिवनी में अपने पति के साथ रहती थी।पिता किशोर सनोडिया के द्वारा पति से पटाव न होने की स्थित में कुरई थाने में शिकायत की थी जो कि पुलिस की समझाइश के बाद डुंडा सिवनी में सुसराल के मकान पर रहती थी। लाजवंती सनोडिया कलबोडी स्थित मारुती नरसिंग कालेज में शिक्षक के पद पर कार्यरत थी। 12 अप्रैल की शाम कलबोडी कालेज से अन्य शिक्षक साथियों के साथ सिवनी 6 बजे पहुँची फिर सभी अपने अपने निवास के लिये चले गए। आज शोशल मीडिया के किसी गुरप मे फ़ोटो देख कर किसी ने बताया जब मायका में पहचान कर बताया कि ये हमारी बेटी है। मायका पक्ष में लड़की नातिन की हत्या आशंका जाहिर कर रहे हैं।
इनका कहना है कि- पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद रिपोर्ट की जानकारी के बाद ही कुछ बता पाएंगे – शौरभ पटेल थाना प्रभारी छपारा