Vijay shankar

पटना. पूर्व विधान परिषद व भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रो रणबीर नंदन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने- अपने संबोधनो में विकसित बिहार और विकसित राष्ट्र का खाका सबके सामने रख दिया। एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं के सपनों में रंग भरने का बीड़ा उठाया तो दूसरी ओर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनडीए सरकार में युवाओं के लिए रोजगार के द्वार खोलकर बाहें फैलाने का संकल्प लिया है।

देशभर में प्रधानमंत्री मोदी ने 75 हजार मेडिकल की सीटें बढ़ाने की घोषणा की है। जबकि राजनीति में वैसे 1 लाख युवाओं को आगे लाने का भी संकल्प भी मोदी जी ने लिया है, जिनका परिवार राजनीति में न हो। मोदी जी का यह संकल्प अद्भुत और अदम्य है। इससे भारत की राजनीति में वंशवाद का समूल नाश होगा।

उन्होंने कहा कि ग्रीन जॉब्स की जो राह मोदी जी ने दिखाई है, वो इस देश के युवाओं को पूरे विश्व में सर्वोपरि बनाने वाला है। मोदी जी का गवर्नेंस मॉडल साहसिक है। उन्होंने यह भी आह्वान किया है कि अगर किसी को भी कोई नियम सही नहीं लग रहा है, तो उसकी आपत्ति वाले विचारों का भी स्वागत है। साथ ही माननीय प्रधानमंत्री जी का नालंदा विश्वविद्यालय के जीर्णोद्धार की घोषणा के लिए हार्दिक आभार।

उन्होंने कहा कि प्रो नंदन ने कहा कि देश में सेक्युलर सिविल कोड की बात भी प्रधानमंत्री ने उठाई है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि एजुकेशन सिस्टम में नई शिक्षा नीति आने से मातृ भाषा को बल मिला। भाषा टैलेंट के रास्ते नहीं आनी चाहिए। जीवन में मातृ भाषा को बल देना होगा। आज दुनिया में जैसा बदलाव हो रहा है, अब जाकर स्किल का महत्व बढ़ गया है।

दूसरी ओर गांधी मैदान में मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार ने 12 लाख नौकरी और 24 लाख रोजगार देने की घोषणा से तो बिहार के युवा शक्ति को नया जोश दे दिया है। दोनों नेताओं ने 78वें स्वतंत्रता दिवस पर जो संबोधन किया है, उसने बिहार और राष्ट्र के नवनिर्माण में लगे युवाओं को ऊर्जा का नवीन स्तर दिया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *