सुबोध, ब्यूरो किशनगंज
किशनगंज 18 अगस्त । शहर से सटे लाहिल काली मंदिर परिसर में नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की पुण्यतिथि पर पौधारोपण किया गया।इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण गतिविधि प्रांतीय सह संयोजक देवदासजी के उपस्थिति में स्थानीय लोगों के सहयोग पर उक्त परिसर में कई बहुमूल्य पौधारोपण किया गया। जिसमें देवदुर्लभ, देवतुल्य, बरगद, आमला सहित आम, जामुन, कटहल के पौधे लगाए गए। मौके पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के प्रांतीय अधिकारी देवदास ने कहा कि प्रकृति में कुछ पौधे युगों युगों से हमारे लिए मात्र प्राणवायु ही विसर्जित किया करते हैं। जिसमें बरगद ,पीपल ,नीम ,तुलसी इत्यादि 24×7 समय तक आक्सीजन ही विसर्जित करते हैं। लेकिन आज पुराने बरगद एवं पीपल प्रकृति से लुप्त हो रहें हैं।