Yogesh suryawanshi 18 अगस्त,रविवार

सिवनी/पलारी : पवित्र श्रवण मास में सौंदर्य प्रेम एवं अपनत्व के प्रतीक पर्व हरियाली तीज महोत्सव का आयोजन श्री सिद्ध शनिधाम पलारी टेकरी के रमणीय स्थान में बालाघाट- सिवनी सांसद श्रीमती भारती पारधी के मुख्य आतिथ्य एवं सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन की अध्यक्षता में संपन्न हुआ । कार्यक्रम में 20 से अधिक विभिन्न सामाजिक भजन मंडलों की मातृशक्ति ने सहभागिता की और इस आकर्षक मातृशक्ति के महत्व वाले कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की। कार्यक्रम में जहाँ धार्मिक महत्व के सावनी भजनों की सुमधुरतापूर्ण प्रस्तुति रही वहीं महिलाओं ने सुंदर श्रंगार के साथ, में हदी, का प्रदर्शन कर सावनी झूलों का आनंद लेते हुए विभिन्न प्रकार के महिला प्रधान खेलों में उत्साह के साथ सहभागिता की ।
सावन के पवित्र माह के इस विशेष आयोजन में मातृशक्ति द्वारा भारत माता की भव्यता के साथ आरती के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके पश्चात भगवान श्रीकृष्ण की आकर्षक झांकी का पूजा अर्चन एवं भगवान कृष्ण की लीलाओं पर आधारित नाटिका की प्रस्तुति की गयी । महिलाओं ने शनिधाम की मनोरम पहाडिय़ों में आकर्षक प्रस्तुतियों के साथ एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत पौधारोपण किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सांसद श्रीमती भारती पारधी एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष दिनेश राय मुनमुन ने कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम भारतीय संस्कृति को परंपराओं को दूसरी पीढि में हस्तांतरित करने की ताकत रखते है ।कार्यक्रम का संचालन लक्ष्मी नागोत्रा, आभा तिवारी एवं
शकुन तिवारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में ब्रह्मकुमारी गीता दीदी एवं नीतू दीदी ने मार्गीदर्शी संबोधन दिया ।इस कार्यक्रम को आकर्षक बनाने में शनिमंदिर ट्रस्ट के
प्रमुख भोले बाबा, ट्रस्ट के पदाधिकारी और भाजपा जिला उपाध्यक्ष संतोष अग्रवाल का सराहनीय सहयोग रहा। कार्यक्रम में पूर्व सांसद श्रीमती नीता पटेरिया,श्रीमती मीना बिसेन, गोमती ठाकुर, भाजपा महिला मोर्चे की जिला अध्यक्ष उर्मिला उईके, आशा सनोडिया, पुष्पा मेंहदीरत्ता, आराधना चौरसिया, सहित अनेक धार्मिक सामाजिक क्षेत्र की मातृशक्तियों की उपस्थिती उल्लेखनीय रही । उल्लेखनियों प्रदर्शन के लिये पुरूस्कारों का वितरण किया। कार्यक्रम के अंत में शनिधाम ट्रस्ट महिला समिति की अध्यक्ष श्रीमती रूकमणी सनोडिया ने आभार प्रदर्शन किया एवं भगवान शनिदेव के पूजन आरती के पश्चात महाप्रसाद प्राप्त कर कार्यक्रम का समापन किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *