सीने में लगी गोली , घायल पारस अस्पताल में भर्ती , ट्रेन पकड़ने जा रहा था युवक
विजय शंकर
पटना । कंकडबाग टेम्पो स्टैंड के पास सौरव हास्पिटल के पास मछली मंडी वाली सड़क में तीन हथियार बंद लुटेरे लूटपाट कर रहे थे । टेम्पो सवार युवक को लुटने की कोशिश की तभी लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों ने गोली चला दी जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया । गोली से घायल युवक को गंभीर हालात में पीएमसीएच ले जाया गया जहाँ से उसे डाक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पारस अस्पताल में रेफर कर दिया । जहाँ वह जीवन -मौत से जूझ रहा है ।
कंकरबाग थाना के थानाध्यक्ष ने बताया कि तड़के तीन लुटेरे लूटपाट कर रहे थे । आज प्रात 4.30 बजे के करीब कंकड़बाग के अशोक नगर के रहने वाले राहुल उर्फ़ रंजन पटेल जो बी टेक का विद्यार्थी है , जिसे मोटर साईकिल सवार तीन अपराधियों ने लुटने की कोशिश की । लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों ने गोली मार दी । रंजन जो अशोक नगर के रोड नंबर ७ मै रहता है , सुबह पटना भभुआ इंटरसिटी ट्रेन पकड़ने के लिए पटना जंक्शन जा रहा था । पुलिस के अनुसार उसे दो गोली मारी गई और वह डिफेंस कॉलोनी सड़क पर गिर गया। पहले पीएमसीएच में ले जाया गया मगर बाद मै पारस अस्पताल ले जाया गया, जहां स्थिति चिंताजनक बनी हुई है ।
लुटेरे युवक का मोबाईल भी लुटना चाहते थे मगर वे सफल नहीं हो सके । घायल युवक को सीने में गोली लगी है जिससे हालात गंभीर है । घायल युवक ने अपने मोबाईल से फोन कर परिजनों, मित्रों को बुलाया जो पीएमसीएच ले गए । घटना स्थल पर पुलिस करीब तीन घंटे बाद पहुंची ।
कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि कालोनी में लूटपाट की घटना बराबर होती रहती है । युवक को लुटने से पहले अपराधियों ने एक और टेम्पो को लुटा था । लूटपाट में पहले टेम्पो को लुटा और फिर युवक को लुटा । मोबाईल लुटने की कोशिश लुटेरों ने की थी पर विरोध करने पर लुटेरे ने गोलियां चला दी ।