Yogesh suryawanshi 04 सितंबर, बुधवार


सिवनी/ गोपालगंज : आगामी गणेश उत्सव, ईद, एवं आगामी अन्य त्योहारों को देखते हुए गोपालगंज स्थित पुलिस सहायता केंद में 4 बजे शांति समिति की बैठक में नायब तहशीलदार दिग्विजय परास्ते,आर आई अनिल मिश्रा, लखनवाड़ा थाना प्रभारी सी के सिरामे सहित पुलिस स्टाफ के साथ ही लखनवाड़ा थाना क्षेत्र से गड़मान्य ग्रामीणजनों की उपस्थिति में गणेश उत्सव,ईद,अन्य त्योहारों में तेज आवाज से डीजे न बजाए शांतिमय ठंग से तीज त्योहार मनाए ओर शांति व्यबस्था बनाये रखने में सहयोग प्रदान करने की अपील की गई-जिसमें गोपालगंज से वेनीराम चंद्रवंशी,ओमकार चंद्रवंशी, राजेश अबधिया,अक्षय पाठक,दुर्गेश चक्रवर्ती, इकबाल भाई, इसरार भाई, बामनिया जी, सानू सेन, घनश्याम चक्रवर्ती,परसराम चंद्रवंशी, सिंगोड़ी से घनश्याम सराठे कटंगी से पूर्व सरपंच बलराम चंद्रवंशी, आमाकोला से योगेश सनोडिया,गुरु चक्रवर्ती नंदोरा से हितेश सूर्यवंशी,शरद सूर्यवंशी,वेदप्रकाश सूर्यवंशी खेरी सरपंच अनिल सनोडिया बम्हनी सरपंच शिवकरण डेहरिया,आमगांव सरपंच रामलाल ऊइके सहित पत्रकारों की उपस्थित में शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *