वित्त वाणिज्य कर मंत्री सम्राट चौधरी एवं वाणिज्य कर विभाग के वरीय अधिकारियों के प्रति जताया आभार
विजय शंकर
पटना। बिहार चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने मंत्रिपरिषद द्वारा सीएनजी-पीएनजी पर वैट कि दरों में कमी के निर्णय का स्वागत करते हुए माननीय वित्त वाणिज्य कर मंत्री सम्राट चौधरी एवं वाणिज्य कर विभाग के वरीय अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया है I
चैम्बर अध्यक्ष सुभाष पटवारी ने कहा कि बिहार राज्य प्रदुषण नियंत्रण पर्षद द्वारा कोयला/फर्नेश आयल से चलने वाले औद्योगिक इकाइयों के लिए पीएनजी का उपयोग को अनिवार्य कर दिया गया था जिसके कारण उद्यमियों को काफी असुविधा हो रही थी I क्योंकि इकाइयों में जो मशीनरी एवं उपकरण लगे हैं वह कोयला/फर्नेश आयल से ही हीटिंग होने के लिए डीजाइन किये गए हैं I पीएनजी में परिवर्तन के लिए वर्तमान संरचना में पूरी तरह से बदलाव कि आवश्यकता होगी जिसमे बड़े पैमाने पर निवेश के साथ-साथ महत्वपूर्ण परिचालन बाधित होगा I इस समस्या को देखते हुए बिहार चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज कि ओर से पिछले अक्टूबर माह से बराबर सभी मंचों पर पीएनजी का वैट दर कम करने कि मांग कि जा रही थी I
पटवारी ने कहा कि चैम्बर कि ओर से यह भी बताया गया था कि पीएनजी के मामले में वैट कि कोई प्रतिपूर्ति नहीं होती है क्योंकि पेट्रोलियम उत्पादों पर जीएसटी के तहत कोई इनपुट टैक्स क्रेडिट का प्रावधान नहीं है ऐसी परिस्थिति में कोयला/भठी तेल/बायोमास के स्थान पर पीएनजी का उपयोग करने पर उद्यमियों को अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ेगा साथ ही यह भी ध्यान दिलाया गया था कि बिहार में पीएनजी पर वैट कि दर अन्य राज्यों कि तुलना में अधिक है I
पटवारी ने आशा व्यक्त कि है कि इस निर्णय का सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा और उद्यमियों को राहत मिलेगा साथ ही पीएनजी कंपनियों से भी अनुरोध किया है कि उद्यमियों के व्यापक हित में पीएनजी कि दर को कम किया जाये I