छपारा लव जिहाद का मामला
Yogesh Suryawanshi 05 अक्टूबर,शनिवार
सिवनी/छपारा : जिले के छपारा थाना क्षेत्र के कमली ग्राम निवासी इस्माईल साह द्वारा एक हिंदू युवती को बहला फुसलाकर अपने आप को हिंदू ( लकी सनोडीया ) मजहब छुपाकर भ्रमित कर विवाह किया। बाद में पता चला कि मुस्लिम है। स्माइल के द्वारा युवती से मार पीट प्रताड़ित किया गया। हिंदू धर्म परिवर्तन कर इस्लाम काबूल करने के लिए बाध्य किया गया। ऐसा प्रतीत होता है कि लव जेहाद के उद्देश से किया गया जिससे पीड़िता और परिजन भयभीत हैं। प्रताड़ित युवती के साथ ही सकल हिंदू संगठन में आक्रोश है।
युक्त मामले की शिकायत जबलपुर और छिंदवाड़ा में पहले ही की जा चुकी है। लव जिहाद को लेकर आरोपी पर कठोर कार्यवाही करने की मांग की गई है।