विजय शंकर
पटना, 24 अक्टूबर । रोटरी क्लब ऑफ पटना सिटी सम्राट द्वारा आयोजित विश्व पोलियो दिवस पोलियो उन्मूलन जागरूकता रैली आयोजित की गई। सुबह 7:00 बजे से पोलियो उन्मूलन जागरूकता रैली गांधी आर्य कन्या स्कूल, मंसूरगंज से लेकर गोप ट्रांसपोर्ट हाज़ीगंज तक निकली गई । रैली में तीन स्कूलों गांधी आर्य कन्या विद्यालय, जीसस एंड मैरी अकैडमी एवं सर्वोदय इन्फेंट अकैडमी के 300 से अधिक छात्रों ने पोलियो उन्मूलन जागरूकता रैली में भाग लिया, जो शहर में प्रमुख स्थानों से गुजरी। रोटरी क्लब की इस पहल का उद्देश्य पोलियो उन्मूलन की दिशा में वैश्विक प्रयासों को जारी रखना और सुनिश्चित करना था कि पोलियो अतीत की बात बनी रहे।
रोटरी क्लब ऑफ पटना सिटी सम्राट के द्वारा आयोजित इस जागरूकता अभियान को मुख्य अतिथि सत्यम सहाय, अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सिटी ने किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि रोटरी क्लब ऑफ पटना सिटी सम्राट के तत्वावधान में आयोजित इस अभियान की सफलता पर हमें गर्व है और हम भी अपने स्तर पर दुनिया को पोलियो मुक्त बनाने के मिशन को जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”इस अभियान का उद्देश्य समुदाय को टीकाकरण के महत्व और रोटरी इंटरनेशनल द्वारा वैश्विक स्तर पर पोलियो उन्मूलन की दिशा में की गई प्रगति के बारे में लोगों को जगाना और शिक्षित करना था। कार्यक्रम में रैली, स्लोगन, ड्रॉइंग और भाषण प्रतियोगिता के विजेता छात्र भी शामिल थे। उन्हें इस मौक़े पर पुरस्कृत किया गया।
इस अभियान में विभिन्न क्लबों के रोटरी सदस्यों के अलावा क्लब के सदस्य काफ़ी संख्या में मौजूद थे। रोटरी क्लब ऑफ पटना सिटी सम्राट के सचिव देवेश नवाड़िया और अध्यक्ष देवराज बल्लभ ने कहा, जागरूकता और वैश्विक प्रयासों के चलते पोलियो मुक्त दुनिया बनाने के मिशन का हम समर्थन करते हैं। इस अवसर पर क्लब के पूर्व अध्यक्ष विजय यादव , संजीव यादव, संजय सिन्हा, दिनेश भादानी, बीएन कपूर, प्रकाश कुमार, राम कुमार, नितिन मुकेश, जेपी जायसवाल, राज किशोर, मो हक, सचिन कुमार, सुमित चंद्रवंशी,विक्रांत विशाल आदि सदस्य मौजूद थे।