नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
पटना । कांग्रेस प्रवक्ता सुमन कुमार मल्लिक ने चित्रगुप्त पूजा के अवसर पर राजधानी पटना के विभिन्न चित्रगुप्त पुजा पंडालो का भ्रमण कर आराधना की और समस्त चित्रांश परिवारों के साथ ही अन्य लोगों को चित्रगुप्त पूजा की शुभकामना दिया। श्री मल्लिक ने सर्वप्रथम अपने कंकड़बाग स्थित आवास पर भगवान चित्रगुप्त की पूजा किया। पूजा करने के उपरांत पटना के इंद्रपुरी,आशियाना नगर, खाजपुरा, अनिसाबाद, वेउर, गर्दनीबाग, कंकड़बाग सहित पटना के विभिन्न इलाकों में चित्रगुप्त पूजा समितियो द्वारा भगवान चित्रगुप्त के पूजा पंडालों पर जाकर दर्शन किया।
दूसरी ओर, प्रगतिशील कायस्थ महापंचायत ने चित्रगुप्त पूजा के अवसर पर कायस्थ समाज के शीर्षस्थ नेता व कांग्रेस प्रवक्ता श्री सुमन कुमार मल्लिक को स्वच्छ राजनीति एवं समाज में उनके उत्कृष्ट सेवा के लिए ‘चित्रांश गौरव सम्मान’ से सम्मानित किया। श्री मल्लिक ने मौके पर कहा कि कायस्थ एक जाति नहीं बल्कि संस्कृति है। उन्होंने कहा कि कायस्थ समाज का विचार जातिवाद की कट्टरता नहीं बल्कि प्रगतिशील विचार तथा सामाजिक समरसता के अनुकूल रहा है तथा हमें उसकी हिफाजत करनी चाहिए।
मौके पर महापंचायत के अध्यक्ष डॉ० ऐ०के० कंठ ने कहा कि श्री मल्लिक एक राजनीतिक समाजसेवी के रूप में सैकड़ो बेरोजगार युवाओं को राष्ट्रीय स्तर के संस्थानों में समायोजन, कन्याओं का विवाह, छात्रों के अध्ययन तथा पीड़ित मानवता के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन कर एक अनुकरणीय कार्य कर साबित किया है कि समाज सेवा के लिए विधायक, सांसद, मंत्री या प्रभावी पद आवश्यकता नहीं बल्कि सोच में ईमानदारी का होना आवश्यक है।