अवैध कब्जा हटाने में राजस्व अमला के छुटे पसीने
yogesh suryawanshi 05 अक्टूबर, गुरुवार
सिवनी/परतापुर : कुरई बिकास खंड के ग्राम पंचायत परतापुर में शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा हटाने की शिकायत पर 17/4/2023 को दल बल के साथ जेसीबी सहित पहुंचा राजस्व अमला को फसल लगी होने के कारण 2 माह का अवैध कब्जा धारी के द्वारा कब्जा हटाने की बात पर बेरंग लौटा था अमला।
बताया जा रहा है कि ग्राम पंचायत परतापुर पटवारी हल्का नंबर 28 रा, नि, मंडल सुकतरा की शासकीय भूमि खसरा क्रमांक 74/1 कुल रखवा 2,53 हे, भूमि में से 2,00 हे, ग्राम निवासी संतु पिता मोहन ने अतिक्रमण कर लिया है इस भूमि को खाली करने के लिए पूर्व में आदेश जारी हुए थे लेकिन संतु ने 2 माह का समय लिखित में लिया था फिर भी खाली नहीं किया।
इसको लेकर 04 अक्टूबर बुधवार को जेसीबी सहित पहुंचा राजस्व अमला पर संतु नहीं आया ओर महिलाओं ने जेसीबी के सामने खड़ी हो गई जिससे राजस्व अमला के छुटे पसीने ओर फिर बापिस लौटा अमला अब देखना यह हे कि कब और कैसे अवैध कब्जा हटा पता है राजस्व विभाग अवैध कब्जा।
इनका कहना है कि – 2 माह का समय मांगा था अवैध कब्जा धारी ने कब्जा न हटाने पर कल दल बल का अमला जेसीबी के सामने लड़की ओर महिला सो गई थी। शासकीय कार्य में बाधा डालने पर महिलाओं पर कार्यवाही करने की बात कही, अब कोर्ट के आदेश पर दल बल सहित कब्जा हटाएंगे आर आई राकेश दीक्षित
2, राजस्व अमला आया था पर महिला पुलिस की कमी के कारण फिर बापिस लौटा सचिव विजय राहंगडाले।