सुबोध, ब्यूरो किशनगंज
किशनगंज 05 दिसम्बर । बंगलादेशी हिन्दू हित संधर्ष समिति किशनगंज के तत्वावधान में गुरूवार को बंगलादेश हिन्दू, सिक्ख, जैन एवं बौद्धों पर हो रहे अत्याचार के विरुद्ध जन सभा एवं मौन आक्रोश मार्च के साथ ही जिला समाहरणालय में जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति महोदय, भारत
को ज्ञापन सौंपा गया।इस अवसर पर धरमगंज रेलवे फाटक से सटे हनुमान मंदिर परिसर में सर्वप्रथम जन सभा आयोजित हुआ और यहां से मौन आक्रोश मार्च निकाली।नगर भ्रमण करते हुए आक्रोश मार्च समाहरणालय पहुंची। यहां जिलाधिकारी के अनुपस्थिति में एडीएम अम्ररेन्द्र प्रसाद को बंगलादेशी हिन्दू हित संघर्ष समिति के एक प्रतिनिधि मंडल द्वारा महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया गया ।इस अवसर पर ज्ञापन देने आए प्रतिनिधि मंडल में प्रमुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला सह संघचालक अमर चन्द यादव, संघ के स्वयंसेवक नागराज नखत, सुखदेव जी, विभाग कार्यवाह जिला कार्यवाह हरदेव जी, कार्यक्रम संयोजक सह जिला कार्यवाह संजय कृष्ण संघ के स्वयंसेवक सह अधिवक्ता संघ अध्यक्ष, शिशिर कुमार, अधिवक्ता जयकिशन प्रसाद कुशवाहा, वनवासी कल्याण आश्रम के गौतम पौद्दार, कुमार विशाल एवं अन्य प्रमुख समिति के प्रतिनिधि मंडल सदस्य शामिल थे।
महामहिम राष्ट्रपति महोदय को दिये गये ज्ञापन के मुताबिक बांग्लादेश में हिन्दू, सिक्ख, जैन एवं बौद्धों पर हो रहे अत्याचार तत्काल बंद हों, इस्कॉन के संन्यासी चिन्मय कृष्ण दास को अन्यायपूर्ण कारावास से मुक्त करें।बंगलादेश में हिन्दुओं तथा अन्य सभी अल्पसंख्यकों पर इस्लामिक कट्टरपंथियों द्वारा हमले, हत्या, लूट, आगजनी तथा महिलाओ पर हो रहे अमानवीय अत्याचार अत्यत चिंताजनक है तथा इस जिला के हम नागरिक जन इसकी भर्त्सना करते हैं। वर्तमान की बांग्लादेश सरकार तथा अन्य एजेंसिया इसे रोकने के जगह केवल मूकदर्शक बनी हुई है। विवशतावश बंगलादेश के हिन्दूओं द्वारा स्वरक्षण हेतु लोकतांत्रिक पद्धति से उठायी गई आवाज को दवाने हेतु उन्हीं पर अन्याय व अत्याचार का नया दौर उभरता दिख रहा है।
इस महत्त्वपूर्ण समय में इस जिला के हम आम जनसमाज बंगलादेश के पीड़ितों के साथ खड़े होकर अपना समर्थन प्रकट करते हैं तथा अपनी सरकार से इस हेतु हरसंभव प्रयास की माँग करते हैं, ताकि विश्व में शान्ति एवं भाईचारा बना रहे।अत: वर्णित मामले में आपसे अनुरोध है कि हमारी चिन्ताओं से स्वयं अवगत होते हुये, इस पर आवश्यक कार्रवाई हेतु इसे माननीय प्रधानमंत्री महोदय तक पहुँचाने की कृपा करें।
इस अवसर पर विचार मंच के विभिन्न संगठनों में पर्यावरण सह प्रांतीय अधिकारी देवदास जी ,सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य नागेन्द्र तिवारी, भाजपा जिलाध्यक्ष सुशांत गोप, विहिप जिला मंत्री संजय सिंह, भाजपा नेता राजेश गुप्ता, चन्द्र किशोर राम ,जिला संपर्क प्रमुख लक्ष्मीनारायण,एवं सभी संगठनों के प्रतिनिधि में जिला के आमजन समाज बड़ी संख्या में मातृ शक्ति सहित आक्रोश मार्च में शामिल रहें।
सुबोध कुमार साहा
किशनगंज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

अनूपपुर अन्य इ-पेपर कोडरमा जिला खुटी जिला गढवा जिला गिरीडीह जिला गुमला जिला गोड्डा जिला चतरा जिला जामताड़ा जिला जिला अनूपपुर जिला टीकमगढ़ जिला सिवनी टीकमगढ़ जिला दुमका जिला देवघर जिला देश धनबाद जिला पटना जिला पलामू जिला पश्चिमी सिंहभूम जिला (मुख्यालय:चाईबासा) पाकुड़ जिला पूर्वी सिंहभूम जिला (मुख्यालय: जमशेदपुर) बिहार बोकारो जिला महाराष्ट्र मुंगेर जिला मुजफ्फरपुर जिला राँची जिला रामगढ़ जिला रोहतास जिला लखीसराय जिला लातेहार जिला लोहरदग्गा जिला विशेष वैशाली जिला शिवहर जिला शेखपुरा जिला सड़क हादसा समस्तीपुर जिला सराइकेला खरसावाँ जिला सहरसा जिला सारन जिला साहिबगंज जिला सिमडेगा जिला सीतामढ़ी जिला सीवान जिला सुपौल जिला हजारीबाग जिला

डिब्बर भारत में अपने 12वें प्रीस्कूल के साथ पटना में वैश्विक उत्कृष्टता लेकर आया