मोहगांव समिति के किसानों ने खरीदी केंद्रों में जड़ा ताला,
धान 31 सो रुपए, गेहूं 27 सो रुपए मांग कि,
Yogesh suryawanshi 10 दिसम्बर, मंगलवार
सिवनी/मोहगांव/कुरई : जिले के कुरई बिकास खंड के कुरई एवं मोहगांव में प्रदेश सरकार की वादा खिलाफी के विरुद्ध कुरई कांग्रेस कमेटी के द्वारा समर्थन मूल्य को लेकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा जिसमें धान 31 सो रुपया एवं गेहूं 27 सो रुपए विधान सभा चुनावों में भाजपा के द्वारा लगातार घोषणा की गई थी। चुनाव के 1 साल बाद भी भाजपा सरकार द्वारा किसानो से वादा खिलाफी पर कांग्रेस पार्टी सहित प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला, जिलापंचायत उपाध्यक्ष व कांग्रेस नेता राकेश सनोडीया, कुश बरमैया, यादो राव पाने, दयाराम मसराम , टोलीराम देशमुख, चंद्रप्रकाश नेताम, हेमराज पाने, दिनेश उईके, श्रीदयाल भलावी,
वहीं मोहगांव समिति के खरीदी केंद्रों में भी आक्रोशित किसानों ने मोहगांव सोसायटी के मेन गेट में ताला जड़ा। किसानों की उपस्थिति रही देवी सिंह चौहान, सोनू भाटिया, रंजीत पारधी, दिनेश सूर्यवंशी, गुल्लू बाबा सहित बड़ी संख्या में किसनो ने मुख्य द्वार पर तिरपाल बिछा कर धरना प्रदर्शन किया।