महिला संवाद यात्रा को लेकर लालू यादव द्वारा सीएम नीतीश कुमार पर की गई टिप्पणी का विरोध
विजय शंकर
पटना. बिहार में महिला संवाद यात्रा को लेकर लालू यादव द्वारा सीएम नीतीश कुमार पर की गई टिप्पणी का विरोध करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधान पार्षद प्रो. रणबीर नंदन ने कहा कि लालू यादव और उनकी पार्टी राजद मानसिक रूप से दिवालिया हो चुकी है। लालू यादव की सोच शुरू से महिला विरोधी रही है। लेकिन अब तो देश में महिलाओं को विधायिका में 35 फीसदी आरक्षण देने की प्रक्रिया चल रही है, जो लालू यादव को पच नहीं रही है। लालू यादव महिलाओं के आगे बढ़ने के धुर विरोधी हैं और अब जब एनडीए की सरकार में महिलाओं को आगे बढ़ाया जा रहा है तो लालू यादव नीतीश कुमार पर अनर्गल बयान दे रहे हैं।
प्रो. नंदन ने कहा कि लगातार मिलती चुनावी हार और बढ़ती उम्र लालू यादव पर इस कदर हावी हो चुकी है कि वो क्या बोल रहे हैं, कोई ठिकाना नहीं है। लालू यादव के लिए उनका परिवार ही सर्वोच्च है और उसके अलावा दूसरा हर व्यक्ति उनके लिए निकृष्ट है।
प्रो. नंदन ने कहा कि एनडीए की सरकार ने सिर्फ सड़क, बिजली और दूसरे विकास मानकों का ख्याल नहीं रखा है बल्कि सामाजिक स्तर को भी उपर उठाने की दिशा में कार्य किया है। महिलाओं का सम्मान, उनका उत्थान एनडीए सरकार की प्रथम प्राथमिकता में शामिल है। राज्य में महिलाओं के विकास का विशेष ख्याल रखा जाता है क्योंकि यह सर्वविदित है कि महिलाओं के विकास के बिना किसी भी समाज का विकास असंभव है।
उन्होंने कहा कि राज्य में नीतीश सरकार ने महिलाओं के लिए विशेष आरक्षण की व्यवस्था की ताकि महिलाएं पढ़ाई के साथ नौकरियों में आगे बढ़ सकें। आज राज्य की सभी सरकारी नौकरियों में महिलाओं के लिए लगभग एक-तिहाई पद आरक्षित हैं। जबकि लालू यादव आज भी उसी परंपरा के सरदार बनने की कोशिश कर रहे हैं, जिसमें महिलाओं को सम्मान नहीं मिलता था। लालू यादव बीमार हैं और उन्हें शारीरिक और मानसिक इलाज की जरुरत है।