रांची में पशुओं को आवारा छोड़ने वालों पर भी कार्रवाई होगी : उपायुक्त 
रांची ब्यूरो
राँची । राजधानी राँची में बारात के दौरान सड़क पर नाचने और झूमने से ट्रैफिक जाम हुआ तो अब मैरिज हाल संचालकों पर भी कार्रवाई होगी । इस पर रोक लगाने के लिए मैरिज हाल संचालकों को वर-वधू पक्ष से लिखित शपथ पत्र लेना होगा कि वे बारात निकालने के दौरान रोड जाम नहीं करेंगे। सरकार के इस फैसले से जहाँ आमजन को सहूलियत होगी वहीँ सड़क जाम से काफी हद तक मुक्ति भी मिलेगी ।
अगर सड़क जाम हुई तो पुलिस की कार्रवाई होगी और जुर्माना भी देना होगा। यह निर्णय गुरुवार को समाहरणालय में हुई सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में लिया गया। सांसद संजय सेठ की अध्यक्षता में हुई बैठक में अधिकारियों ने कहा कि लगन के समय बारात से सड़क जाम होना आम बात है। इस पर रोक लगाई जाएगी।
डीसी ने कहा कि बारात निकालने का समय और दूरी तय की जाएगी, ताकि सड़क जाम की नौबत न आए।
अधिकारियों ने कहा कि सड़क दुर्घटना में लगातार कमी आ रही है। इसलिए ब्लैक स्पॉट की संख्या भी कम हो रही है। हालांकि सड़क पर लावारिश हालत में मवेशियों के चरने से दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। डीसी ने नगर निगम को इस मामले में कार्रवाई करने के लिए कहा है । पशुओं को आवारा छोड़ने वालों पर भी कार्रवाई होगी । बैठक में मेयर आशा लकड़ा, डीसी छवि रंजन, ट्रैफिक एसपी,डीटीओ प्रवीण प्रकाश सहित चैंबर के पदाधिकारी उपस्थित थे ।
बैठक में शहर के सभी मैरेज व बैंक्वेट हॉल संचालकों को नोटिस भेजने का निर्णय लिया गया। सभी मैरेज व बैंक्वेट हॉल बुक करने वाले लड़की व लड़का पक्ष से यह गारंटी लेंगे कि वे सड़क को किसी भी हाल में जाम नहीं करेंगे। अगर कोई करता है तो इसके लिए बुकिंग करने वालों के साथ साथ मैरेज व बैंक्वेट हॉल संचालक पर भी कार्रवाई होगी ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *