दर्जनों राउंड चली गोली, आर्मी का जवान चंदन साह गिरफ्तार
आधा दर्जन महिला सहित तीन पुलिस कर्मी भी शामिल

मनीष कुमार
मुंगेर : मुंगेर जिला में कासिम बाजार थाना क्षेत्र के मुखबिरा चयां टोला में शुक्रवार की देर शाम करीब 8:00 बजे दो पक्षों के बीच जमीन विवाद को लेकर दर्जनों राउंड फायरिंग हुई। दोनों पक्षों से तीन लोगों की मौत हो गई । मृतकों में एक पक्ष से जयजयराम साह, उसका पुत्र कुंदन साह है जबकि दूसरे पक्ष से 18 वर्षीय सागर बिंद, पिता मोहन महतो शामिल है । करीब 2 घंटे तक चली गोलीबारी के बाद चार थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा । पुलिस ने इस मामले में आर्मी के जवान चंदन साह को गिरफ्तार कर लिया है । घटना के बाद चयाँ टोला में दोनों पक्षों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है और ग्रामीण दहशत में है। घटना में 3 महिला और 3 पुलिस कर्मी जिसमे एक थाना अध्यक्ष, एक SI, एक कॉन्स्टेबल भी घायल हुए है। एसपी मानव जीत सिंह ढिल्लों ने घटना में तीन लोगों की मौत होने और आर्मी के जवान की गिरफ्तारी की भी पुष्टि की है । घटना से चयां टोला में लोगो के बीच दहशत का माहौल बना हुआ है

https://youtu.be/nKmYndWlD_A

बाइट:-बबलू साव (मृतक जय जय राम का साढू)
मृतक के परिजन बबलू साव की माने तो 14 वर्ष पूर्व ओम प्रकाश साव ने 12 कट्ठा 3 धूर जमीन खरीदा था । उस जमीन पर कब्जा को लेकर रामा बिंद ने ओमप्रकाश से 5 लाख रुपया रंगदारी मांगा था । इसको लेकर दोनों पक्षों के बीच तनातनी चल रही थी । शुक्रवार की दोपहर भी इसी मामले को लेकर दोनों पक्ष के बीच मारपीट हुई थी, जिसमे कुछ लोग घायल भी हुए थे जो घायल व्यक्ति अपना इलाज कराने सदर अस्पताल पंहुचे जंहा अपना इलाज करवाए, फिर उसके बाद रात 8:00 बजे दोनों पक्ष के बीच अचानक गोलीबारी शुरू हो गई । इसमें 26 वर्षीय कुंदन साह गोली लगने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे परिजनों द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई । जबकि गोलीबारी के दौरान घटनास्थल पर ही 18 वर्षीय सागर बिंद और 55 वर्षीय जयजयराम साह की मौत हो गई ।
बताते चले कि जयजयराम पैसे से आई टी सी कर्मी वह मुंगेर के आईटीसी में कार्यरत भी है और अपने बड़े पुत्र कुंदन साह का पिता है जो इस घटना में पिता और पुत्र की मौत हो गई है।

https://youtu.be/W0HC-ViVJWw

बाइट:-मृतक सागर का मामा।
इस घटना में 3 महिला और 3 पुलिस कर्मी जिसमे एक थाना अध्यक्ष, एक SI, एक कॉन्स्टेबल भी घायल हुए है । हालांकि इस मामले में एसपी मानव जीत सिंह ढिल्लों ने घटना में तीन लोगों की मौत होने और आर्मी के जवान की गिरफ्तारी की भी पुष्टि की है । इस घटना से चयां टोला में लोगो के बीच दहशत का माहौल बना हुआ है कंही कोई और बड़ी घटना ना हो जाए ,पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हुआ है पुलिस घटना अस्थल पर मुश्तैद है ।
एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो बोले
एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच गोलीबारी के दौरान तीन लोगों की मौत हुई है। एक पक्ष से जयजय राम साह व उनके पुत्र कुंदन साह और दूसरे पक्ष से सागर कुमार महतो की मौत हुई है। पुलिस मामले की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। घटना को लेकर पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। साथ ही इस मामले में एक पक्ष से एक आर्मी जवान को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही अन्य लोगों की पहचान की जा रही है।

https://youtu.be/Ie5hf5bVj3s

बाईट:-नन्द जी प्रशाद,SDPO मुंगेर।
इधर इस घटना को लेकर मुंगेर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नन्द जी प्रशाद ने कहा यह एक बड़ी घटना हुई है । चयां टोला में जमीनी विवाद को लेकर दोनों ओर से मारपीट और गोली चली है । पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए हर एक बिंदु पर जांच कर रही है । आर्मी के जवान की इस मामले में गिरफ्तारी की गयी है । इस घटना में और भी जो दोषियों होंगे उनकी गिरफ्तारी की जायेगी । इस घटना में एक घर से पिता और पुत्र की मौत हुई है तथा दूसरे पझ से भी एक की मौत हुई है, बाकी घटना अस्थल पर पुलिस कैम्प कर रही है ताकि कोई और घटना ना हो जाए । इस घटना को पुलिस जांच कर रही है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *