टीएमसी में और तेज होगा भगदड़, पूर्व रेलमंत्री दिनेश त्रिवेदी का भाजपा में स्वागत
विजय शंकर
पटना। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश के पूर्व मंत्री श्री नंदकिशोर यादव ने कहा है कि ‘खेला होबे…, खेला होबे…’ का राग अलापने वाली ममता दीदी अपने कार्यकर्ताओं के साथ बड़ा खेल कर रही हैं। टीएमसी की ओर से जारी उम्मीदवारों की सूची में कई ऐसे लोगों के नाम गायब हैं, जो जिन्हें टिकट पाने की पूरी उम्मीद थी और वे अपने क्षेत्र में काम कर रहे थे। दीदी को अपने कार्यकर्ताओं से ज्यादा टॉलीवुड की अभिनेत्रियों पर भरोसा है। इसलिए कार्यकर्ताओं के टिकट काट कर अभिनेत्रियों को टिकट दे दिया गया।
श्री यादव ने आज यहां कहा कि असल में दीदी जानती हैं कि उन्होंने विकास का कोई काम तो किया नहीं। फिर चुनाव कैसे जीत सकती हैं। इसलिए अपनी जीत के लिए टॉलीवुड की अभिनेत्रियों की चमक-दमक का सहारा ले रही हैं। टीएमसी में जिस तरह वरिष्ठ नेताओं से लेकर कार्यकर्ताओं को अपमानित होना पड़ रहा है, ऐसे में वहां भगदड़ मचना तय है।
उन्होंने कहा कि पूर्व रेलमंत्री श्री दिनेश त्रिवेदी ने जी का भाजपा में बहुत-बहुत स्वागत और अभिनंदन है। उनके आगमन से पश्चिम बंगाल में भाजपा को और मजबूती मिलेगी।