विजय शंकर
पटना । अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने समस्त नारी शक्ति को हार्दिक शुभकामनाएँ दी एवं कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नारी शक्ति के प्रगति , उन्नति एवं सशक्तिकरण के लिये लगातार कार्य कर रही है । यह गर्व की बात है कि महिलायें संसद से लेकर शहरों एवं गाँवों तक राष्ट्र के विकास में बड़ी भूमिका निभा रही हैं । पंचायत से संसद तक भारतीय महिलायें हमारे लोकतंत्र के ज़मीनी स्तर पर निर्णय लेने और उसे मज़बूत करने में अग्रणी भूमिका निभा रही है । देशसेवा से लेकर समाजसेवा में महिला महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं ।
एक लड़की के जन्म से लेकर उसकी शिक्षा ,उसका स्वास्थ्य , उसका रोज़गार , उसकी ममता , उसकी आर्थिक आज़ादी और सुरक्षा , उसकी उद्यमशीलता की आकांक्षाएँ , उज्ज्वला योजना , जन धन योजना , सुकन्या समृद्धि योजना , मुद्रा बैंक तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसी अनेक योजना केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा लायी गयी है ताकि सभी क्षेत्रों में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित हो सके ।
श्री राय ने कहा कि महिला सुरक्षा और संरक्षा के लिये केन्द्र सरकार ने बलात्कार के लिए मौत की सजा का प्रावधान भी किया है एवं मुस्लिम महिलाओं के लिये समानता सुनिश्चित करते हुए ट्रिपल तलाक़ विधेयक भी संसद से पारित हुआ । मुद्रा योजना में 74 प्रतिशत लाभार्थी महिलायें है जबकि प्रधानमंत्री आवास योजना में भी 75 प्रतिशत घर की मालिक महिलायें बनायी गयी है। कामकाजी महिला के लिये मातृत्व अवकाश 12 सप्ताह से बढ़ाकर 26 सप्ताह किया गया । सेना एवं अर्धसैनिक बल में महिलाओं की भर्ती शुरू की गयी एवं आगनबाड़ी तथा आशा कार्यकर्ता का प्रोत्साहन बढ़ाया गया । आज आत्मनिर्भर भारत बनाने के अभियान में महिला भी पुरुष के साथ कदम से कदम मिला कर चल रही है ।