मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतक परिवार के प्रति संवेदना जताई
तीन अन्य घायल, दो जेसीबी मशीनों से लापता मजदूरों की तलाश
खगड़िया । बिहार में खगड़िया जिले के जिले के गोगरी अनुमंडल अंतर्गत चैधा बन्नी मिडिल स्कूल की चाहरदीवारी में दबकर मरने वालों की संख्या छह हो गई है, जबकि तीन अन्य घायलों को मलबे से निकाला गया है। सोमवार की शाम हुए इस हादसे के बाद मामले की लीपापोती का काम भी शुरू हो गया है।इस बीच जिला प्रशासन ने सभी मृतकों के आश्रितों को चार -चार लाख रुपये का चेक सौंपा है। दो जेसीबी मशीनों से लापता मजदूरों की तालाश जारी है। सभी मृतक स्थानीय हैं और पंचायत समिति की योजना से बन रहे नाला निर्माण में मजदूरी का काम कर रहे थे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतक परिवार के प्रति संवेदना जताई है ।
मौके पर गोगरी के अनुमंडल पदाधिकारी सुभाष चंद्र मंडल और अंचल अधिकारी पहुंचकर राहत बचाव कार्य में लग गए हैं। सभी मजदूर स्थानीय बताए जा रहे हैं।उत्क्रमित उच्च विद्यालय चंडी टोला चैधा बन्नी की चहारदीवारी से सटे जल नल योजना का नाला निर्माण के लिए जेसीबी से खुदाई की जा रही थी।इसी खुदाई के कारण लगभग 100 फीट लंबी चारदीवारी वहां काम कर रहे मजदूरों के शरीर पर गिर गई जिसकी चपेट में आकर सभी हताहत हो गये। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश की स्थिति है।इस दुखद घटना पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी संवेदना व्यक्त की है।
स्कूल की चाहरदीवारी का निर्माण पिछले वर्ष 15 लाख रुपये की लागत से विधायक योजना से कराया गया था। मौके पर पहुंचे प्रभारी जिलाधिकारी शत्रुंजय मिश्रा एवं एसपी अमितेश कुमार ने बताया कि फिलहाल मलबे को पूरी तरह हटा कर देख लिया गया है। किसी और के हताहत होने की संभावना नहीं है। तीन मजदूर घायल बताए जाते हैं जो इलाज के लिए बाहर चले गए हैं।पंचायत समिति की योजना के संबंध में उन्होंने कहा कि वह आवश्यकता पड़ने पर मामले की जांच करवाएंगे। श्री मिश्रा ने कहा कि सभी मृतकों के आश्रितों को आपदा राहत कोष से चार लाख रुपये का चेक दिया गया है। घायल मजदूरों को भी इलाज में पूरी सहायता दी जाएगी।
मरने वालों के नाम
1- प्रमोद पासवान 40, पिता फूलो पासवान चैधा बन्नी
2- ललित कुमार शर्मा 25, पिता विदेश्वरी शर्मा चैधा बन्नी
3- छैला तांती 30, पिता श्री तांती काश नगर बेलदौर नाना के यहां चैधा बन्नी में
4- शिवशंकर सिंह 25, पिता शैलेंद्र सिंह, हरदयाल न्यूज बन्नी
5- ज्ञानदेव पासवान 25, पिता बिजो प्रसाद, चैधा बन्नी
6- झुलन तांती 25, पिता नित्यानंद तांती चैधा बन्नी