पुर्णिया केन्द्रीय कारा के अधीक्षक जितेन्द्र कुमार को बेऊर जेल का अधीक्षक बनाया गया
विजय शंकर
पटना । जेल आईजी मिथलेश कुमार मिश्रा ने लापरवाही के आरोप में बेऊर जेल के अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार एवं नवादा जेल अधीक्षक महेश रजक को निलंबित कर दिया हैं ।
बीते 3 मार्च 21 को पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह व सिटी एसपी पश्चिमी अशोक मिश्रा ने आदर्श केन्द्रीय कारा बेऊर में छापेमारी करने पहुंचे थे तो 1 घंटे तक इंतजार करना पड़ा था। डिवीजन वार्ड को दिखाने के बजाए विजलेंस वार्ड को दिखाया गया था । बेऊर जेल में दो सेल है वहीं अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार ने मात्र एक ही सेल की जानकारी दी । इसके साथ ही सेल में मोबाइल मिला था। जिलाधिकारी पटना ने जेल अधीक्षक के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई के लिए रिपोर्ट किया था। इसके साथ ही कई तरह की लापरवाही उजागर हुई थी । लापरवाही के आरोप में जेल अधीक्षक बेऊर सत्येन्द्र कुमार को निलंबित कर दिया गया हैं ।
वहीं नवादा जेल के अधीक्षक महेश रजक को भी निलंबित कर दिया गया हैं । नवादा जेल में छापेमारी के दौरान 9 मोबाइल एवं अन्य प्रतिबंधित सामग्री मिला था ।
आदर्श केन्द्र कारा बेऊर के अंदर शोषण और जुर्म का वीडियो वायरल होने के बाद कारा (गृह ) विभाग के जेल महानिरीक्षक मिथलेश कुमार मिश्रा ने बुधवार की देर शाम आदर्श केन्द्रीय कारा बेऊर के अधीक्षक को हटा दिया था और नया अधीक्षक के रूप में पुर्णिया केन्द्रीय कारा के अधीक्षक जितेन्द्र कुमार को बेऊर जेल का अधीक्षक बनाया गया । वहीं दो दिन पहले लापरवाही के आरोप में उपाधीक्षक संजय कुमार को निलंबित भी कर दिया गया था।
कारा महानिरीक्षक मिथलेश कुमार की ओर से जारी पत्र के अनुसार राजीव कुमार झा को पुर्णिया केन्द्रीय कारा का अधीक्षक बनाया गया है । इसी तरह अभिषेक कुमार पांडे को मंडल कारा नवादा एवं मोतीलाल को बेनीपट्टी जेल का अधीक्षक बनाया गया हैं ।