शैक्षणिक संस्थानों की स्थापना की, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना शुरू की और अन्य विकासात्मक कार्यों को अंजाम दिया, राज्य के 83 प्रतिशत घरों में पहुँच रहा नल का पानी
विजय शंकर
पटना । बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने सोमवार 26 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर और वैशाली में तीन चुनावी रैलियों को संबोधित किया। मुजफ्फरपुर जिले के सकरा में दिन की अपनी पहली रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने पिछले 5 वर्षों में अपनी सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में बताया। राज्य में महिला उत्थान के लिए किए गए कार्यों पर जोर देते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि उनकी सरकार ने जीविका योजना के तहत स्वयं सहायता समूह बनाए हैं। उन्होंने आगे कहा,“स्व-सहायता समूहों ने ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं के जीवन को बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और महिलाओं के आर्थिक सशक्तीकरण के में भी एक बड़ी भूमिका निभाई है।”
साथ ही उन्होंने कहा, “वो मुजफ्फरपुर के ही दो स्वयं सहायता समूह थे जिनके साथ हमने बातचीत की और पूरे राज्य में स्वयं सहायता समूह के मॉडल को लागू करने का विचार आया। हमने विश्व बैंक से ऋण लिया और जीविका योजना शुरू की। हमारा लक्ष्य 10 लाख स्वयं सहायता समूह स्थापित करना था, लेकिन हम इसे पार कर गए। आज, 1 करोड़ 20 लाख से अधिक महिलाएं इस कार्यक्रम से जुड़ी हैं और इससे लाभान्वित हो रही हैं। ”
विपक्ष पर निशाना साधते हुए नीतीश कुमार ने कहा, “हमारा ध्यान काम पर है, प्रचार में नहीं, ऐसे कुछ लोग हैं जो सिर्फ वादे करने में विश्वास करते हैं। हमने हर गांव को सड़कों से जोड़ने का काम किया। हमारे सात निश्चय के एक हिस्से के रूप में हमने हर जिले में शैक्षणिक संस्थान स्थापित किए हैं। हमने स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड योजना के तहत गरीब छात्रों को क्रेडिट सुविधा दी।”
वैशाली जिले के महुआ में बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा,“वैशाली ऐतिहासिक महत्व का स्थान है और हमने इसे विकास कार्यों के संबंध में एक विशेष दर्जा दिया है। हम एक बौद्ध युग संग्रहालय स्थापित करने की प्रक्रिया में हैं। ” उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में हर घर में बिजली देने के अपने वादे को उनकी सरकार ने पूरा किया और अब वो हर खेत को बिजली देने का काम कर रहे हैं।
श्री नीतीश ने आगे कहा,“महुआ निर्वाचन क्षेत्र के 495 वार्डों में से, 468 वार्डों में हर घर नल जल योजना के तहत नल का पानी पहुंच रहा है। इस योजना के तहत 83 प्रतिशत काम पहले ही पूरा हो चुका है और बाकी जल्द ही पूरा हो जाएगा। ग्रामीण सड़कों पर 99 फीसदी काम पूरा हो चुका है और अगर हमें दोबारा मौका मिला तो हम गांव की सड़कों को सोलर लाइट से रोशन करेंगे।”
राजद के पूर्व नेता रघुवंश प्रसाद सिंह के घर वैशाली जिले के महनार में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने मतदाताओं से कहा,“रघुवंश प्रसाद सिंह के साथ मेरा जुड़ाव आपातकाल के वक्त से ही था । उन्हें उन लोगों द्वारा धोखा दिया गया था जिनके लिए वह जीवन भर खड़े रहे। इन लोगों का विकास से कोई लेना-देना नहीं है, वे सिर्फ सत्ता की राजनीति में लिप्त हैं।”
इसके साथ ही लालू प्रसाद यादव पर तंज कसते हुए सीएम ने मतदाताओं से पूछा, “ऐसे नेता हैं जिनके 8-9 बच्चे हैं और उनमें से 7 बेटियां हैं और उन्हें उन पर कोई भरोसा नहीं है। क्या इस प्रकार का आदर्श आप अनुसरण करना चाहते हैं?”