डबल इंजन की सरकार का मतलब दोगुनी गति से विकास
विजय शंकर
पटना,। वरिष्ठ भाजपा नेता एवं प्रदेश के पूर्व मंत्री श्री नंदकिशोर यादव ने कहा है कि डबल इंजन की सरकार का मतलब होता है दोगुनी गति से विकास। बिहार सहित देश के कई राज्य जहां भाजपा की सरकार है, वहां के विकास की गति को देश-दुनिया के लोग देख रहे हैं।
बिहार दिवस की पूर्व संध्या पर राज्यवासियों के नाम जारी अपने संदेश में श्री यादव ने आज यहां कहा कि विकास के मामले में बिहार ने तो नई मिसाल की है। माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में बिहार की एनडीए सरकार ने विकास की नई परिभाषा दी है, न्याय के साथ विकास। यानी ऐसा विकास जिसे समाज का अंतिम व्यक्ति भी महसूस कर सके। यहीं वास्तविक विकास है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हमेशा विकास में सबकी भागीदारी की बात करते हैं। यानी ‘सबका साथ सबका विकास’। विकास का मतलब यह कदापि नहीं कि सिर्फ कुछ लोगों का ही विकास हो और समाज में अमीरी और गरीबी के बीच की खाई चौड़ी होती जाए।
श्री यादव ने कहा कि सोमवार को बिहार दिवस है। इस मौके पर हम सभी को समृद्ध, गौरवशाली और आत्मनिर्भर बिहार बनाने का संकल्प लेना चाहिए। हमें उन दिनों की याद करनी जब बिहार विश्वगुरु था। एक बार हम फिर वैसा ही स्वर्णिम बिहार बनाने का संकल्प लें।