मनीष कुमार
मुंगेर : जनता दल यूनाइटेड के कर्पूरी सभागार स्थित कार्यालय में जिला अध्यक्ष संतोष सहनी के अध्यक्षता में समाजवाद के पोषक, चिंतक एवं महान स्वतंत्रता सेनानी डॉ राम मनोहर लोहिया की 111 वीं जयंती एवं शहादत दिवस के अवसर पर मुंगर् के शहीद भगत सिंह चौक पर भगत सिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर इन दोनों महान विभूतियों को जनता दल यूनाइटेड की तरफ से श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए । जिला अध्यक्ष संतोष सहनी ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन के क्रांतिकारी नेता शहीद भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरु को अंग्रेजों द्वारा आज के ही दिन फांसी दी गई थी उनकी शहादत युवाओं के लिए एक प्रेरणा स्रोत हैं, युवाओं में राष्ट्रवाद की भावना इनकी शहादत के बाद और प्रखर हुई थी । मुख्य जिला प्रवक्ता मनोरंजन मजूमदार ने अपने संबोधन में कहा कि डॉ राम मनोहर लोहिया समाजवाद के पुरोधा थे, जिनके आदर्शों और सिद्धांतों पर चलकर माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी बिहार के विकास को अमलीजामा पहनाने में लगे हुए हैं, बिहार के संसाधनों पर पहला हक बिहार के गरीब ,शोषित , पीड़ित लोगों का है एवं महिला सशक्तिकरण, अल्पसंख्यक को मुख्यधारा में लाने, दलितों के उत्थान के लिए जो सोच डॉक्टर लोहिया की थी उसी सोच के साथ माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी बिहार में कार्य कर रहे है। इस अवसर पर जिला प्रवक्ता विमलेंदु राय ने कहा की राम मनोहर लोहिया जी की समाजवाद की विचारधारा के असली वारिस सिर्फ नीतीश कुमार जी हैं । बिहार की राजनीति में प्रमुख विपक्षी दल समाजवाद का नाम लेकर समाजवादी विचारधारा को परिवारवाद में परिणित कर सत्ता के शीर्ष पर पहुंचना चाहता है , जनता उनके इस मंसूबे को समझते हुए ऐसे ढोंगी और फरेबियों के जाल में फंसने वाली नही है ।
इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष कुमार कृष्णाचंद्र उर्फ बाबुल दा, कार्यालय प्रभारी सत्यजीत प्रकाश, युवा नगर अध्यक्ष शिवम मंडल, अमित कुमार, कुंदन कुमार निकुंभ, महिला नेत्री मीना देवी, विनीता कुशवाहा, श्रवण कुमार , पंकज ताँती, सुनील मंडल, मो0 जसीमुद्दीन, मोहम्मद चांद, मनोज चौधरी, पवन कुमार परेश, रूपेश सिन्हा उर्फ पप्पू और भी कई जदयू कार्यकर्ता मौजूद थे ।