बंगाल ब्यूरो
कोलकाता। भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद गुरुवार को पहली बार मशहूर अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने बांकुड़ा में रोड शो किया। इस दौरान चुनाव नहीं लड़ने की वजह का खुलासा करते हुए चक्रवर्ती ने बताया कि अगर वह चुनाव लड़ते तो स्वार्थी साबित हो जाते और कहा जाता कि टिकट के लिए भाजपा में शामिल हुए थे। कहा, “मैं मानता हूं कि मैं ‘बाहरी’ हूं लेकिन इस तरह बाहरी बोलने पर तो मदर टेरेसा और सिस्टर निवेदिता भी बाहरी थीं। उन्होंने आगे कहा-‘चुनाव लड़ने पर मतलबी कहलाता इसलिए नहीं लड़ रहा। मिथुन ने बांकुड़ा जिले में एक दिन में चार-चार रोड शो किया। उन्हें देखने लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान 70 वर्षीय अभिनेता ने कहा-‘बंगाल के लोगों से उनका हीरो व फैन का रिश्ता नहीं है बल्कि आत्मा का जुड़ाव है। मैं गरीबों को उनका सम्मान दिलाना चाहता हूं।’
भारी भीड़ के कारण 15 मिनट तक हेलीकॉप्टर से उतर नहीं पाए
– बंगाल के ग्रामीण इलाकों में बेहद लोकप्रिय मिथुन को देखने इस कदर भीड़ उमड़ी कि वे सुरक्षा कारणों से 15 मिनट तक हेलीकॉप्टर से उतर ही नहीं पाए। उन्होंने बांकुड़ा के बांग्ला बाजार, बीडीओ ऑफिस होते हुए बांग्लार मठ हेलीपैड तक पहला रोड शो किया। इसके बाद सुबह 10.30 बजे जिले के सालतोरा विधानसभा क्षेत्र में बन असुरिया-सालतोरा-दुर्लभपुर, बन असुरिया हैलीपैड तक रोड शो किया। उन्होंने सालतोड़ा से भाजपा प्रत्याशी चंदना बाउड़ी के सिर पर हाथ रखकर उन्हें आर्शीवाद भी दिया। दोपहर 2.15 बजे झाड़ग्राम जिले के झाड़ग्राम विधानसभा क्षेत्र में शारदा विद्यापीठ रामकृष्ण से जामदा पेट्रोल पंप तक रोड शो किया और अंत में
शाम 4.10 बजे बांकुड़ा जिले के रायपुर विधानसभा क्षेत्र में संरेगा गोविंदपुर पंप मोड़ से संरेगा चौरास्ता होते हुए इलाहाबाद बैंक मोड़ तक रोड शो किया।