बंगाल ब्यूरो
कोलकाता । राजनीतिक हिंसा के लिए कुख्यात रहे पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हत्याएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा घटना में भारतीय जनता पार्टी के दो और कार्यकर्ताओं को मौत के घाट उतार दिया गया है। इनकी पहचान प्रताप बर्मन और दीपंकर विश्वास के तौर पर हुई है। प्रदेश भाजपा के आधिकारिक व्हाट्सएप ग्रुप में गुरुवार की शाम जारी बयान में बताया गया है कि ये दोनों कार्यकर्ता नदिया जिले के शांतिपुर के रहने वाले थे। इनका अपराध केवल इतना था कि ये भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता थे और इसीलिए तृणमूल कांग्रेस के गुंडों ने मौत के घाट उतार दिया।
पार्टी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि राजनीतिक विचारधारा की वजह से किसी को मौत के घाट उतार देना हिंसा की बर्बर कार्रवाई है और बंगाल में बुआ (ममता बनर्जी) अमूमन ऐसा करवाती रहती हैं।