उत्तराखण्ड ब्यूरो
हरिद्वार : जनपद हरिद्वार में ग्राम पंचायतो में ग्राम प्रधानों का कार्यकाल 05 वर्ष पूर्ण होने पर जिलाधिकारी हरिद्वार सी. रविशंकर ने समस्त ग्राम पंचायतो में प्रशासको की नियुक्ति कर दी है. ग्राम पंचायतों का कार्यकाल पूरा होने पर आज हरिद्वार जिलाधिकारी सी. रविशंकर द्वारा जिले की सभी ग्राम पंचायतों में सहायक विकास अधिकारियों को सभी ग्राम पंचायतों का प्रशासक नियुक्त कर दिया है। जिसमें बहादराबाद ब्लाक में सहायक विकास अधिकारी पंचायत राजबीर सिंह को ब्लॉक की समस्त ग्राम पंचायतो का प्रशासक नियुक्त किया है तो वहीँ भगवानपुर ब्लॉक में सहायक विकास अधिकारी पंचायत दिनेश चन्द्र सेमवाल, रूडकी ब्लॉक में विजेंद्र कुमार, नारसन ब्लॉक में सहायक विकास अधिकारी पंचायत धर्मपाल तेजवान को ब्लॉक की सभी ग्राम पंचायतो का प्रशासक नियुक्त किया गया है. इसके साथ ही लक्सर ब्लॉक में सहायक विकास अधिकारी पंचायत अरुण कुमार गैरोला को तो खानपुर ब्लॉक में सहायक विकास अधिकारी पंचायत नन्दलाल को ग्राम पंचायतो में प्रशासक नियुक्त किया है ।