पीपल नीम तुलसी अभियान के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने आज मुख्यमंत्री से मुलाकात कर नीम, पीपल के पौधों के बचाव के लिए 13 बिंदुओं पर चर्चा की
मुख्य मंत्री ने भी पौधों के संरक्षण की दिशा में सहयोग का आश्वासन दिया

विश्वपति
नव राष्ट्र मीडिया

पटना।
पीपल नीम तुलसी अभियान के संस्थापक सह अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने आज अपराह्न मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर पर्यावरण संरक्षण से संबंधित विभिन्न 13 बिन्दुओं पर चर्चा की । उन्होंने सीएम से कहा कि पटना शहर निर्मित सभी पार्क में राष्ट्रीय वृक्ष बरगद एंव राजकीय वृक्ष पीपल के साथ नीम पौधारोपण कराए जाएं । सभी विद्यालय में राजकीय वृक्ष एंव राष्ट्रीय वृक्ष रोपण कर शिला पट्ट लगाए जाएं। पटना शहर के किसी एक बड़े पार्क को जन्मदिन मनाने के केंद्र के रूप में विकसित किया जाए, ताकि आम आवाम वहां जाकर खुले आसमान में पौधारोपण कर जन्मदिन मना सके। गंगा पथ पर पिछले वर्ष लगाए नीम के पौधे कुछ बड़े होकर लहलहा रहे हैं। लेकिन कुछ शरारती तत्व इन पौधों को तोड़ रहे हैं। क्षतिग्रस्त कर रहे हैं। इसकी सुरक्षा हेतु प्रशासनिक स्तर पर कारवाई की जाए । इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हां यह सही बात है। पौधों की सुरक्षा के लिए विशेष उपाय किए जाएंगे। डॉक्टर धर्मेंद्र ने कहा कि वन विभाग द्वारा संचालित सभी नर्सरी में राष्ट्रीय वृक्ष बरगद उपलब्ध कराई जाए । किसी नर्सरी फिलहाल में राष्ट्रीय वृक्ष का पौधा उपलब्ध नहीं है । इसी प्रकार स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित सभी अस्पताल में नीम पौधा लगाकर परिसर को आच्छादित किया जाए । ग्रामीण स्तर पर हर गांव नीम की उपयोगिता एवं पौधारोपण हेतु जनजागृति लाई जाए । नीम बीज से तेल एंव खल्ली उपलब्ध हो । जीविका दीदी के माध्यम से नीम बीज संग्रह कराकर रोजगार से जोड़ा जाए। उत्तरी बिहार में पचास वर्षों से चमकी बुखार आम लोगों की तबाह करती है। उसके निदान हेतु पीड़ित गांव में सघन नीम पौधारोपण कराकर मुक्ति पाई जा सकती है ‌। अपने स्तर से हर जिला में पर्यावरण योद्धा संरक्षण हेतु अपने विवेक से कार्य कर रहे हैं राजकीय स्तर पर सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मानित किया जाए । जिससे पर्यावरण योद्धा उत्साहित होकर अपने अपने क्षेत्र में कार्य में तेजी लाएं । हर हर गांव कम से कम पांच पर्यावरण योद्धा तैयार किया जाए। डॉक्टर धर्मेंद्र ने मुलाकात के बाद बताया कि मुख्यमंत्री ने उनकी सभी बातों को ध्यानपूर्वक सुना और जल्द ही उसे पर गंभीरतापूर्वक विचार करने का आश्वासन भी दिया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *