नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो

पटना । 13 दिसंबर को बापू परीक्षा परिसर में कुछ उपद्रवी तत्त्वों द्वारा सुनियोजित तरीक़े से व्यवस्था भंग कर बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा रद्द कराने की साजिश की गई थी, जिसे समय रहते कार्रवाई करके विफल कर दिया गया। इसके विरुद्ध 2 प्राथमिकी दर्ज की गई है तथा साज़िशकर्ताओं की पहचान और गिरफ़्तारी के लिए दो टीम का गठन किया गया है। सख़्त कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी। जिला प्रशासन शजिसकर्ताओ पर करवाई करने में लगा है।

जो 2 प्राथमिकी दर्ज की गई है उसमें पहली प्राथमिकी परिसर के बाहर हंगामा कर रहे 50 उपद्रवी तत्वों के विरुद्ध की गई है।दूसरी प्राथमिकी परिसर के अंदर हंगामा कर रहे, परीक्षा सामग्रियों को लूट रहे तथा अव्यवस्था उत्पन्न कर रहे 150 लोगों के विरुद्ध की गई है।

* सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन से ये स्पष्ट होता है कि इस पूरे प्रकरण में 10–12 असामाजिक तत्व ही लीड कर रहे हैं तथा हंगामा कर परीक्षा बाधित करने की कोशिश कर रहे हैं। इन 10–12 लोगों को चिन्हित कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

* बापू परीक्षा परिसर के प्रत्येक हॉल में 273 अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा देने का प्रबंध था जबकि एक बॉक्स में 192 प्रश्न पत्र थे। अतः एक परीक्षा कक्ष में एक से अधिक बॉक्स सबकी उपस्थिति में खोलकर सील्ड पैकेट को विभिन्न परीक्षा कक्षों में भेजकर परीक्षार्थियों के बीच वितरित किया गया। कुल प्रश्नपत्रों की संख्या कम नहीं थी।कोई पेपर लीक का मामला नहीं था और न ही प्रश्न पत्र कम थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *