पेंशन शंखनाद रैली कल 1 अक्टूबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में होगा – NMOPS

नव राष्ट्र मीडिया
पटना / 30 सितंबर

पुरानी पेंशन बहाली के लिए पेंशन शंखनाद रैली में भाग लेने के लिए बिहार के विभिन्न जिलों से कर्मचारियो का जत्था दिल्ली के लिए रवाना हो गया है ।

NMOPS द्वारा आयोजित पेंशन शंखनाद रैली कल 1 अक्टूबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में होगा ।
बिहार सहित पूरे देश के कर्मचारियों की एकमात्र मांग है कि हमें भी देश के नेताओं , विधायक, मंत्री, जज, सेना की तरह पुरानी पेंशन चाहिए अन्यथा आंदोलन को और तेज किया जाएगा ।
NMOPS और महासंघ (गोप गुट) से जुड़े हुए विभिन्न संगठनों के कर्मचारी नेता एवं सदस्यगण बिहार के विभिन्न रेलवे स्टेशनों से रवाना हुए ।
*NMOPS बिहार के संरक्षक ,स्टेट फोरम अगेंस्ट NPS बिहार के संयोजक और महासंघ (गोप गुट) के महासचिव प्रेमचंद कुमार सिन्हा* ने बताया कि विभिन्न जिलों के साथी कल से ही रवाना हो रहे हैं और पटना से आज एक बड़ा जत्था संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस से जा रहा है ।
इसके पहले समस्तीपुर ,भागलपुर, मोतिहारी, गया ,लखीसराय,मुंगेर,छपरा,
दरभंगा,जहानाबाद ,नालंदा, कैमूर, औरंगाबाद, भोजपुर, बक्सर आदि ज़िलों के साथी रवाना हो चुके हैं ।
NMOPS , स्टेट फोरम अगेंस्ट NPS बिहार ,और महासंघ (गोप गुट) से जुड़े हुए विभिन्न संगठनों के यथा- बिहार आईटीआई कर्मचारी संघ, सचिवालय सेवा संघ ,सिंचाई विभाग कर्मचारी यूनियन,भूमि सुधार एवं राजस्व कर्मचारी संघ ,जन सेवक संघ , समहरणालय सेवा संघ , बिजली विभाग कर्मचारी संघ ,सहकारिता प्रसार पदाधिकारी संघ , चिकित्सा एवं जन स्वस्थ्य कर्मचारी संघ , पशुपालन विभाग कर्मचारी संघ ,नर्सेज यूनियन के सदस्य *पुरानी पेंशन बहाली* के लिए दिल्ली जा रहे हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *