vijay shankar
पटना : आज संध्या में बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज द्वारा श्री समीर कुमार महासेठ, उद्योग मंत्री, बिहार के साथ राज्य के उद्यमियों एवं व्यवसायियों की एक बैठक चैम्बर प्रांगण में आयोजित की गई जिसमें उद्यमियों एवं व्यवसायियों ने राज्य के उद्योग से संबंधित कई-एक मुद्दों पर अपनी बातें रखी ।
चैम्बर अध्यक्ष पी0 के0 अग्रवाल ने उद्योग मंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि राज्य के औद्योगिक विकास में उद्योग मंत्री की भूमिका अति महत्वपूर्ण है और राज्य में अधिकाधिक निवेश हो ज्यादा-से-ज्यादा लोगों को रोजगार मिले तथा आर्थिक विकास की गति और तेज हो इस दिशा में आपके द्वारा किया जा रहा प्रयास काफी सराहनीय है । उन्होंने बियाडा के भूमि पर 20 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक की छूट एवं राज्य में सर्विस सेक्टर को भी भूमि के आवंटन किए जाने के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि उद्योग विभाग का नेतृत्व आपके हॉंथों में आने से राज्य के व्यवसायियों में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है क्योंकि व्यवसायी अच्छी तरह से जानते हैं कि आप स्वयं व्यवसाय के क्षेत्र से भी जुड़े हैं और आपको इस क्षेत्र का लम्बा अनुभव भी है । उद्यमियों एवं व्यवसायियों की समस्याओं से आप अच्छी तरह से अवगत भी है इसलिए हमसभी आश्वस्त हैं कि राज्य के उद्योग एवं व्यवसाय के उत्तरोत्तर उन्नति के लिए आपके स्तर से हर संभव प्रयास होगा ।
इस अवसर पर चैम्बर के इंडस्ट्री सब कमिटी के संयोजक सुभाष कुमार पटवारी की ओर से एक विस्तृत ज्ञापन समर्पित किया गया है जिसके प्रमुख बिन्दु निम्न हैं :-
- अमृतसर-दिल्ली-कोलकाता इंडस्ट्रीयल कोरिडोर गया और कैमूर के बीच कम-से-कम दो औद्योगिक शहर स्थापित करने पर विचार किया जाना चाहिए ।
- उद्यमियों के प्रोत्साहन राशि से संबंधित जो भी लंबित मामले हैं उनका निपटारा शीघ्रातिशीघ्र किया जाना चाहिए ।
- बिहार में उद्योगों की स्थापना में भूमि का अभाव एक प्रमुख समस्या है । यह सहज रूप में उपलब्ध हो ऐसी व्यवस्था की जानी चाहिए ।
- राज्य सरकार तथा इसके विभिन्न उपक्रमों में होनेवाली खरीद में स्थानीय उद्योगों की भागीदारी सुनिश्चित कराया जाना चाहिए ।
- चाय उद्योग के लिए अलग से प्रोत्साहन नीति बनाने के संबंध में
- बिजली की दर को पूर्णनिर्धारण करके पड़ोसी राज्यों के समकक्ष किया जाये अथवा उद्योगों को सब्सीडी के रूप में सहयोग राशि दी जानी चाहिए ताकि राज्य में उद्योगों को बन्द होने से बचाया जा सके।
- राज्य के लिए भूजल प्राधिकरण का गठन किया जाना चाहिए इससे उद्यमियों को सुविधा के साथ-साथ राज्य को राजस्व की प्राप्ति होगी ।
- सरकार को रिजर्व बैंक अथवा अन्य माध्यम से बैंकों पर दबाव बढ़ाकर राज्य में ऋण के प्रवाह को बढ़ाना चाहिए, और असहयोगात्मक रवैया अपनाने वाले बैंकों को सरकारी जमा से वंचित किया जाना चाहिए ।
- राज्य में एक औद्योगिक विकास निधि का गठन किया जाना चाहिए ।
- बिहार में उद्योगों के विस्तार हेतु विभिन्न एमएसएमई के कलस्टर की संभावना के विकास पर विचार करना चाहिए :-
चनपटीया में जिस प्रकार से टेक्सटाइल का काम बढ़ा है एवं क्लस्टर के रूप में विकसित किया है उसी प्रकार से अन्य क्षेत्रों को भी चिन्हित करके कलस्टर के कनसेप्ट को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए ।
(l) एलईडी बल्व कलस्टर- पटनासिटी
(ll) बर्तन कलस्टर- परेव/भोजपुर
(lll) पावरलुम कलस्टर- मानपुर, गया
(IV) मोलि्ंडग इण्डस्ट्री- नवादा
(V) कालीन हस्तकला उद्योग- ओबरा
(VI) सिल्क-तसर कपड़ा हस्तकला उद्योग- कादिरगंज (नवादा)
(VII) कॉटन कपड़ा हस्तकला उद्योग- सिगोरी (पालीगंल, पटना)
(VIII) बिहार के विभिन्न स्थानों पर चमड़ा (Leather) रेडीमेड गार्मेन्ट एवं अन्य स्थानीय उत्पादों का कलस्टर बनाया जाना चाहिए ।
इस अवसर पर माननीय उद्योग मंत्री ने कहा कि हमारा प्रयास होगा कि कोई नीति बने तो लम्बे समय के लिए बने जिससे कि उद्यमियों को परेशानी न हो, राज्य के सभी जिला में लैण्ड बैंक बनाया जाएगा, प्रोत्साहन राशि से संबंधित जो भी उद्यमियों का बकाया है उसका भुगतान के संबंध में फाइल आगे बढ़ा दिया गया है, सरकार का प्रयास है कि उद्यमियों को जो भी भूमि दिया जाए उसमें पूरी तरह से आधारभूत संरचना विकसित हो, किसी भी प्रावधान या नियम में कहीं कोई कठिनाई आ रही है तो उससे अवगत कराया जाए ।
कार्यक्रम में उपाध्यक्ष एन0 के0 ठाकुर एवं मुकेश कुमार जैन, महामंत्री अमित मुखर्जी, कोषाध्यक्ष विशाल टेकरीवाल के अतिरिक्त सम्मानित सदस्य ए0 के0 पी0 सिन्हा, रामाशंकर प्रसाद, आशीष शंकर, संजय भरतिया, राजेश खेतान, सुनिल सर्राफ, पी0 के0 सिंह, सुबोध कुमार जैन, विवेक साह, पशुपति नाथ पाण्डेय, राजा बाबू गुप्ता, सच्चिदानन्द, अनिल पचीसिया, सावल राम ड्रोलिया, राजेश मखारिया, अजय गुप्ता, के साथ-साथ काफी संख्या में उद्यमियों एवं व्यवसायियों ने भाग लिया । धन्यवाद ज्ञापन चैम्बर के महामंत्री श्री अमित मुखर्जी ने किया ।