देवेंद्र
मैथन-(धनबाद) : मैथन में डीवीसी प्रशासनिक भवन के सभागार में जिला प्रशासन के प्रतिनिधि और डीवीसी के पदाधिकारियों के साथ एक बैठक हुई । बैठक में ग्रामीणों को जमीन का मालिकाना हक दिलाने पर चर्चा हुई। दरअसल मैथन डैम निर्माण के समय सिजुआ गांव के दर्जनों ग्रामीणों की जमीन को डीवीसी ने अधिग्रहित किया था और उसके बाद वहां के ग्रामीणों को डीवीसी प्रबंधन ने अपनी जमीन यानी लुआडीह गांव में बसाया था।डीवीसी निर्माण के सात दशक बीत जाने के बाद भी विस्थापित सिजुआ गांव के ग्रामीणों को वर्तमान जमीन का मालिकाना हक अभी तक नहीं मिल पाया है। जिसके कारण ग्रामीण कई सरकारी योजनाओं का लाभ लेने से वंचित हो जा रहे हैं । इसको लेकर ग्रामीणों ने कई बार प्रशासनिक विभाग में आवेदन भी दिया जिसके बाद से अब प्रशासन हरकत में आई और डीवीसी प्रबंधन के साथ बैठक कर मामले का जल्द निपटारा करने की बात कर रही है । इस बाबत निरसा सीओ ने बताया कि ग्रामीणों को उनका रह रहे जमीन पर उनको मालिकाना हक जल्द दिलवा दिया जाएगा। इसे लेकर डीवीसी के उच्च पदाधिकारियों से वार्ता चल रही है। डीवीसी के डीजीएम ने बताया की ग्रामीण को उनके जमीन का मालिकाना हक देने में कुछ कानूनी अड़चन थी जिसे दूर कर लिया गया है, और अब एक सर्वेयर नियुक्त कर अमीन से जमीन की मापी करवा कर उनको उक्त जमीन का मालिकाना हक जल्द दे दिया जाएगा।