* राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी के सवाल पर केंद्रीय राजमार्ग मंत्री ने दी जानकारी

विजय शंकर

पटना । पटना के निकट गंगा नदी पर महात्मा गांधी सेतु के समानांतर 14.5 कि मी लम्बाई का नया फोर लेन पुल और उसके पँहुच पथ का निर्माण कार्य 1794.37 करोड़ की लागत से अगले महीने अप्रैल में प्रारम्भ होने की संभावना है। आज राज्य सभा में सदस्य सुशील कुमार मोदी के सवाल के जवाब में केंद्रीय सड़क,परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन जयराम गडकरी ने उक्त जानकारी दी।

श्री गडकरी ने बताया कि बिहार के पटना में राष्ट्रीय राजपथ -19 पर गंगा नदी के ऊपर 0.00 किमी से 14.50 किमी तक महात्मा गांधी सेतु के समानांतर नया चार लेन पुल और इसके पहुंच मार्ग के निर्माण के लिए 2926.42 करोड़ की लागत स्वीकृत की गई थी। मालूम हो कि प्रधानमंत्री द्वारा घोषित 1.40 लाख करोड़ के बिहार पैकेज के तहत पीएम ने पिछले साल इस परियोजना का शिलान्यास किया था।

श्री गडकरी ने बताया कि इस परियोजना को पिछले साल 04 सितम्बर 2020 को 1794.37 करोड़ की लागत पर अवार्ड की गई और 12 अक्टूबर, 2020 को अनुबन्ध भी हस्ताक्षरित कर लिया गया है।

उन्होंने कहा कि राज्य प्राधिकारियों के साथ पर्यावरण और अन्य स्वीकृतियों में देरी के कारण ठेकेदारों को कार्यारम्भ करने की निश्चित तिथि नहीं बताई गई है, मगर अप्रैल 2021 से कार्यारम्भ होने की संभावना है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *