किशनगंज ब्यूरो
किशनगंज । बिहार के किशनगंज में बचपन बचाओं के समर्थन में जनजागरण मार्च निकाला गया ।जनजागरण मार्च नोवेल पुरुष्कार प्राप्त कैलाश सत्यार्थी के सत्यार्थी चिल्ड्रेनस् फाउंडेशन एवं यहां के एसआरयू संगठन के तत्वावधान में शुक्रवार को सोलोगन में बचपन बचाओं, देश का भविष्य बचाओं नारे लगाते हुए
जनजागरण मार्च निकाली गई और संगठन के लोग हाथ में सोलोगन लिखी तख्ती लेकर शहर भ्रमण के बाद स्थानीय लोकसभा सासंद कार्यालय पर सांसद प्रतिनिधि परवेज रजा एवं ऐहसान अहमद को ज्ञापन सौपी गयी।
मौके पर एसआरयू के सचिव डाॅ. इम्तियाज अख्तर ने कहा कि केन्द्र सरकार से सुरक्षित बचपन के लिए एक कठोर कानून बनाने की मांग ज्ञापन में की गई है और इस वर्ष मौनसून सत्र में प्रस्तुत होने वाले “चिल्ड्रेन ट्रेफिंकिंग बिल” का समर्थन करने के लिए ज्ञापन में सांसद से निवेदन भी किया गया है। ताकि देश में बचपन सुरक्षित हो और हमारे भारत का भविष्य सुरक्षित हो सके।