महिला के घर से चार पिस्टल,एक देशी कट्टा,आठ मैगजीन और 7.65 की जिंदा कारतूस 171 पीस बरामद
पति पत्नी मिलकर हथियार तस्करी का करते थे काम, महिला का पति जमशेर भागने में सफल
मनीष कुमार
मुंगेर : मुंगेर में अवैध हथियार तस्कर अपनी हथियार की खेप को सलटाने में लगे हुए है, मगर मुंगेर पुलिस की सूचना तंत्र सक्रिय होने के कारण पुलिस ने उसे हथियार और कारतूस के साथ दबोच लिया।
मंगलवार को मुंगेर पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि मुफस्सिल थाना झेत्र के बरदह गांव में जमशेर आलम उर्फ सुगो के घर मे भारी मात्रा में अवैध हथियार रखा है जिसे लेकर जिले से बाहर डिलेवरी देने जाना है । इसी सूचना पर मुंगेर एसपी के निर्देश पर डी०आई०यू०टीम और मुफस्सिल थाना पुलिस द्वारा त्त्वरित छापेमारी करने बरदह गांव जमशेर के घर पुलिस पंहुची और जब घरों की तलासी ली गई तो चार पिस्टल(7.65एम एम )की,आठ मैगजीन,एक देशी कट्टा,और 7.65 एम एम की 171 पीस जिंदा कारतूस तथा तीन मोबाईल बरामद की गई।
वही अपराधी जमशेर आलम उर्फ सुगो भागने में सफल रहा मगर पुलिस ने इस तस्करी में संलिप्त जमशेर की पत्नी बीबी रौनक को गिरफ्तार कर लिया है।
वही मुंगेर एसपी जग्गुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने कहा कि अपराधी जमशेर भागने में सफल रहा मगर पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है । जमशेर की पत्नी बीबी रौनक ने स्वीकारा है कि मेरे पति जमशेर अवैध हथियार का काम करता है तथा इस अवैध हथियार तस्करी में इसकी संलिप्ता दिखाई दी है।मुफस्सिल थाने में आर्म्स एक्ट के मामला दर्ज कर लिया गया है। इसलिए आर्म्स एक्ट के तहत जमशेर की पत्नी बीबी रौनक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।