स्वस्थ एवं समृद्ध भारत की बुनियाद रखेंगे जनपद के किसान

शाहाबाद ब्यूरो 
आरा। भोजपुर और शाहाबाद जनपद में छोटे किसानों की आय में कई गुना वृद्धि करने और पूर्णतः जैविक तरीके से कंद एवं सब्जियों की खेती कर विषमुक्त आहार अभियान की शुरुआत करने को लेकर देश और दुनिया की प्रतिष्ठित कंपनी आद्या मिल्क एंड ऑर्गेनिक प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड ने आठ दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया है।यह प्रशिक्षण शिविर भोजपुर जिले के कोइलवर प्रखण्ड स्थित बहियारा गांव के आद्या ऑर्गेनिक फार्म पर आयोजित किया जाएगा।
आद्या ऑर्गेनिक द्वारा आयोजित किये जाने वाले ऑर्गेनिक फार्मिंग प्रैक्टिकल आवासीय प्रशिक्षण शिविर की तैयारियां जिले के कोइलवर प्रखण्ड स्थित बहियारा गांव में तेज हो गई है।
मल्टीलेयर फार्मिंग और विषमुक्त आहार अभियान को लेकर आठ दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन 29 मई को होगा और यह शिविर 9 जून तक चलेगा।
देश के चर्चित कृषि वैज्ञानिक आकाश चौरसिया भोजपुर और शाहाबाद जनपद के किसानों को आठ दिनों तक सैद्धांतिक और व्यवहारिक रूप से मल्टीलेयर खेती,विषमुक्त आहार का पैदावार करने और देश को स्वस्थ एवं समृद्ध बनाने की दिशा में प्रशिक्षित करेंगे और देश मे जैविक कृषि की क्रांति में लगातार अपनी भूमिका निभा रहे आद्या ऑर्गेनिक के क्रांतिकारी प्रयासों को आगे बढ़ाने में अपनी भूमिका तय करेंगे।
आठ दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर में किसानों को जैविक कृषि पर आधारित खेती कर अपनी आय को न सिर्फ दोगुनी बल्कि चौगुनी करने की तकनीकी बताई जाएगी जिसे अपनाकर किसान समृद्धि और उन्नति की राह पर आगे बढ़ सकेंगे।
जैविक कृषि व्यवहारिक आवासीय प्रशिक्षण शिविर में किसानों को जैविक कृषि के फायदे और महत्व की जानकारी दी जाएगी।मल्टीलेयर कृषि के बारे में विस्तार से जानकारी और उससे किसानों को होने वाले फायदे और उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार पर भी चर्चा होगी।
खेत की तैयारी,भूमि उपचार और ले आउट करने का व्यवहारिक ज्ञान,विभिन्न प्रकार की मिट्टी में उपजाए जाने वाले फसल और खेती के मॉडल पर भी प्रशिक्षण देकर किसानों को जैविक कृषि की तरफ आगे बढ़ने का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
एक साथ चार चार फसलों को उगाने के लिए मल्टीलेयर स्ट्रक्चर तैयार करने का व्यवहारिक ज्ञान भी इस प्रशिक्षण शिविर में किसानों को दिया जाएगा।
देशी गायों की पहचान,उनके महत्व,संतुलित आहार और गौशाला निर्माण की विधियों की जानकारी से भी किसानों को अवगत कराया जाएगा।
मल्टी लेयर कृषि में बेड तैयार करने,बीज के उपचार की विधियां और बीज बोने से पूर्व सन थेरेपी की प्रैक्टिकल आधारित जानकारी भी किसानों को इस प्रशिक्षण शिविर में दी जाएगी।
जैविक खेती में अच्छे उत्पादन के लिए फार्म डिजाइन,पर्यावरण सुरक्षा हेतु बफर जोन तैयार करने और खेत मे पानी रिचार्ज करने सम्बन्धी जानकारी भी प्रशिक्षण में किसानों को दी जाएगी।
आवासीय प्रशिक्षण शिविर में मल्टी लेयर कृषि में बीजों को अलग अलग स्तर पर लगाने,मल्टीलेयर में सिंचाई व्यवस्था के व्यवहारिक जानकारी के साथ साथ जैविक खेती के लिए फसलों में आवश्यक फास्फोरस,नाइट्रोजन,पोटाश और सूक्ष्म पोषक तत्वों को लेकर जैविक खाद निर्माण की विधियां भी प्रैक्टिकल के साथ बताई जाएंगी।
देशी बीजों के महत्व,संरक्षण और किसानों द्वारा स्वयं तैयार करने की विधियां भी व्यवहारिक रूप से बताई जाएंगी।
आद्या मिल्क एंड ऑर्गेनिक प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड की प्रबंध निदेशक श्रीमती पल्लवी सिन्हा के मार्गदर्शन में भोजपुर के बहियारा स्थित आद्या ऑर्गेनिक फार्म पर आयोजित किये जाने वाले इस आवासीय प्रशिक्षण शिविर को लेकर ऑर्गेनिक फार्म पर इन दिनों युध्दस्तर पर तैयारियां चल रही है और यहां के आद्या ऑर्गेनिक के कर्मी प्रशिक्षण शिविर में आने वाले किसानों के रजिस्ट्रेशन करने के साथ ही रहने से लेकर भोजन तक की व्यवस्था को सुदृढ करने में जुटे हुए हैं।
प्रशिक्षण शिविर के आयोजन का प्रायोजक अवसर ट्रस्ट है और इस प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने वाले किसानों का पंजीयन शुल्क प्रतिदिन एक हजार रुपये निर्धारित किया गया है।प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले किसानों के रहने और भोजन की व्यवस्था आद्या ऑर्गेनिक की तरफ की जाएगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *