न्यूज ब्यूरो 
पटना। आम आदमी पार्टी के प्रदेश इकाई ने श्रम मंत्री जी एस मिश्रा द्वारा विधानसभा के गेट और सदन में किए गए शोरगुल और हंगामे पर हैरत जताई है। पार्टी ने कहा कि अगर वास्तव में अफसरशाही ने उनका अपमान किया है तो उनको तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए इस्तीफा देकर ही अपना विरोध प्रकट करना चाहिए।
कहा कि मंत्री जी, आपके सम्मान को ठेस पंहुचा है, आपको अपमानित किया गया है तो सदन के अंदर जाने की जरूरत ही क्या है। सीधा इस्तीफा दे दीजिए। इससे बड़ा विरोध और क्या हो सकता है।
आम आदमी पार्टी बिहार के प्रदेश प्रवक्ता बबलू प्रकाश ने बताया कि बिहार सरकार के मंत्री जीवेश मिश्रा आज विधानसभा में पूरा बिलबिलाये हुए दिखे। बिलबिलाने का कारण था कि विधानसभा के बाहर ट्रैफिक पुलिस ने मंत्री जी की गाड़ी को रोककर पटना डीएम और एसएसपी के गाड़ी को पास दे दिया।
महज इतनी सी बात पर मंत्री जी नाराज हो गए और कसम खा लिया कि जबतक उनकी गाड़ी रोकने वाले अधिकारी और पटना के DM SP पर कार्रवाई नहीं होगी वह सदन के भीतर नहीं जाएंगे।
मंत्री जी, आप भूल रहे हैं इसी सदन के अंदर जब विपक्ष के विधायकों को पीटा गया था, सदन की गरिमा को धूमिल किया गया था उस वक़्त आपको कोई तकलीफ नही हुई थी।

और आज, जब खुद पर बिता है तो आप नाराज हो रहे हैं। अगर आपको लगता है कि आपके सम्मान को ठेस पंहुचा है, आपको अपमानित कीया है तो सदन के अंदर जाने की जरूरत ही क्या है। सीधा इस्तीफा दे दीजिए। इससे बड़ा विरोध और क्या हो सकता है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *