विजय शंकर
पटना : आम आदमी पार्टी, बिहार के मुख्यप्रवक्ता डॉ. शशिकान्त ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि बिहार प्रभारी व विधायक श्री संजीव झा का तूफानी दौरा 7 अगस्त 2021 से प्रारंभ होगा ।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी एक पार्टी नहीं है बल्कि एक विचार है जो लोगों के हृदय पटल पर छाप छोड़ रही है । उन्होंने कहा कि दिल्ली मॉडल पूरे दुनिया का एक अनोखा प्रयोग है जिसके माध्यम से जनता को सशक्त बनाया जा सकता है । उन्होंने कहा कि दिल्ली मॉडल के “डोर स्टेप डिलीवरी” सिस्टम से दिल्ली की जनता को घर बैठे 100 से भी अधिक सरकारी सेवाओं का लाभ मिल रहा है । उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल का सोच भारत को “ शिक्षित राष्ट्र, स्वस्थ राष्ट्र व श्रेष्ठ राष्ट्र बनाना है । इसी सोच को बिहार की जनता को बताने के लिए एवं संगठन को मजबूत धार देने के लिए माननीय विधायक का एक सप्ताह का तूफानी दौरा आगामी 7 अगस्त 2021 से हो रहा है ।
डॉ शशिकान्त ने उनके बिहार दौरे का एक विस्तृत सूची जारी की जो इस प्रकार है :—
7 अगस्त 2021 – सुबह 11 बजे-जहानाबाद
8 अगस्त 2021 – सुबह 9 बजे –नालन्दा
8 अगस्त 2021- दोपहर 1 बजे —नवादा
9 अगस्त2021 — सुबह 10 बजे–गया
10 अगस्त 2021- सुबह 10 बजे -औरंगाबाद
10 अगस्त2021- दोपहर 1 बजे– सासाराम (रोहतास)
11 अगस्त 2021-सुबह 10 बजे—कैमूर(भभुआ)
12 अगस्त 2021—आम आदमी पार्टी बिहार कार्यलय,पटना