विजय शंकर

पटना,: आम आदमी पार्टी,बिहार के प्रभारी संजीव झा ने प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में जनता हमेशा अपने लिए सरकार को बनाती है,इस उम्मीद से कि उनके हित में सरकार काम करेगी । लेकिन बार बार उन्हें धोखा ही मिलती है । चेहरा तो बदल जाता है लेकिन व्यवस्था नहीं बदलता ।

उन्होंने कहा कि बिहार में चाहे सत्ता पक्ष हो या विपक्ष, सबको बिहार की जनता ने बारी बारी से सत्ता की चाभी सौंपी। लेकिन सबने एक ही काम किया–घोटाला,घोटाला,घोटाला। बाढ़ घोटाला,चारा घोटाला,मेरिट घोटाला,टॉपर घोटाला,नल जल घोटाला,सृजन घोटाला——-अपनी उपलब्धि बताने के बजाय एक दूसरे पर सिर्फ़ आरोप प्रत्यारोप लगाते रहते हैं । हद तो तब हो जाती है जब एक दूसरे के घोर विरोधी रहे मिलकर सत्ता का स्वाद लेने लगते हैं । फिर जनता को समझ में नहीं आता कि मेरा भला कौन करेगा ? किसको कुशासन बाबू और किसको सुशासन बाबू कहा जाय। 

उन्होंने आगे कहा कि किस  हैसियत से यहाँ की राजनीतिक पार्टियां जनता से वोट माँगती है ? क्या आख़िरी पायदान पर बिहार को पहुंचाने के लिए बिहार की जनता उन्हें वोट दे ? ये हम नहीं ,नीति आयोग का कहना है कि बिहार आर्थिक दृष्टि से देश के अंतिम पायदान पर खड़ा है । चाचा भतीजे की जोड़ी ने मिलकर बिहार को चौपट कर दिया । न किसी के पास बिहार के विकास का कोई नीति है और न ही नियत है । हरेक साल दक्षिणी बिहार सुखाड़ से तो उत्तरी बिहार बाढ़ से प्रभावित रहता है। देश,विदेश से बाढ़ राहत के नाम पर न जाने कितनी दफा सहायता राशि उपलब्ध कराया गया ?  लेकिन समस्या कम होने के बजाय बढ़ता ही गया । उन्होंने कहा कि बिहार में स्कूल तो है लेकिन पढ़ाई नहीं है । हॉस्पिटल तो है लेकिन ईलाज नहीं है । उन्होंने कहा कि बिहार में बिल तो आती है लेकिन बिजली नहीं ।

उन्होंने कहा कि बिहार के सरकारी कार्यालय का बहुत ही बुरा हाल है,बिना घुस के काम नहीं होता । थाने की और भी बुरी स्थिति है । बिना पैरबी के FIR दर्ज नहीं होता । अगर दर्ज हो भी गया तो बिना चढ़ाबा का कोई कारवाई नहीं होता । उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए  कहा कि बिहार की जनता को एक विकल्प की तलाश थी,वो AAP के रूप में मिल गई है । श्री झा ने कहा कि दिल्ली मॉडल ही जनता को मालिक बनाएगी । बेहतर चिकित्सा,बेहत्तर शिक्षा,बेहतर बिजली व्यवस्था,बेहत्तर प्रशासन सिर्फ दिल्ली मॉडल से मिल सकता है । उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी का सोच है कि अंतिम कतार में खड़े अंतिम व्यक्ति तक विकास की किरण पहुँचे  ।

   बाद में उन्होंने “पटना जिला कार्यकर्ता संवाद” में कार्यकर्ताओं से कहा कि इस झाड़ू को घर घर तक पहुंचाएं ताकि बिहार से करप्शन रूपी कचरे को साफ किया जा सके। उन्होंने पार्टी की नीतियों व केजरीवाल साहब के सोच—-“शिक्षित राष्ट,स्वस्थ राष्ट्र व श्रेष्ठ राष्ट” नामक स्लोगन को आत्मसात करने की अपील कार्यकर्ताओं से किया ।

उन्होंने कहा कि एक ईमानदार राजनीति की शुरुआत के लिए  पंचायती चुनाव में पार्टी सक्रिय रूप से हिस्सा लें और वैसे लोगों को चुनाव लड़ने के लिए प्रोत्साहित करें जो सचमुच ईमानदार व्यवस्था चाहते हैं । प्रेसवार्ता में बिहार प्रभारी के साथ डॉ शशिकांत, उमा दफ्तुआर, गुलफिशा युसूफ एवं मृणाल कु राज मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *