विजय शंकर
पटना। देश में पेट्रोल के दाम आसमान पर पहुंच गया है। और इधर पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान अपनी गलतियों का ठीकरा दुसरो के सर फोड़ रहे हैं। दो दिन पूर्व राज्यभा में तेल कीमतें कम नहीं कर पाने को लेकर लाचारी जताई थी। शनिवार को उन्होंने खेद जताते हुए तेल संपन्न देशों को जिम्मेदार ठहराया। उधर देश के कुछ शहरों में प्रीमियम पेट्रोल के दाम शनिवार को 100 रुपये के पार पहुंच गए। 
आम आदमी पार्टी बिहार के प्रदेश प्रवक्ता बबलू कुमार प्रकाश ने कहा कि जिस भाजपा को लोगों ने कांग्रेस की महंगाई और भ्रष्टाचार से तंग आकर समर्थन दिया, आज वही भाजपा कांग्रेस के नक्शे कदम पर आगे बढ़ रही है।
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण पहले ही आम आदमी की कमर टूट चुकी है। रोजगार खतम हो चुके हैं। व्यापारी घाटे में चल रहे हैं और ऊपर से सरकार जिस तरह से चुपके चुपके पेट्रोल-डीजल के दामों को बढ़ा रही है, उससे आम आदमी, किसान और व्यापारी सबके ऊपर बड़ा बोझ पड़ रहा है। हर रोज पेट्रोल-डीज़ल के कीमत बढ़ाई जा रही है, उसका असर सबसे ज्यादा किसान भाइयो पर पड़ रहा है। पम्पिंग सेट डीजल से चलती है। डीजल के दाम में बेतहाशा बृद्धि किसान विरोधी है।

बबलू ने आगे कहा कि पेट्रोल-डीजल के दामों को बाजार भाव के मुताबिक़ तय करने के आधार के बावजूद भाजपा की केंद्र सरकार लोगों से धोखाधड़ी कर रही है। जब दाम घटने चाहिए तब एक्साइज ड्यूटी बढ़ाकर जनता का पैसा अपनी जेब में डाल लिया जाता है। आप बिहार ये मांग करती है कि पेट्रोल और डीज़ल की कीमत एक तय फार्मूला के मुताबिक जारी की जानी चाहिए और इसको जीएसटी के दायरे में लाया जाना चाहिए।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *