अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने मनाई कृष्णनंदन सहाय की जयंती
नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
पटना , 24 सितंबर : महान समाजसेवी और पटना के सात बार के महापौर रहे कृष्ण नंदन सहाय की 105 वीं जयंती अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, बिहार प्रदेश के तत्वावधान में आज महासभा के पीर मुहानी स्थित प्रदेश कार्यालय में मनाई गई।
इस अवसर पर स्वर्गीय सहाय के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई । समारोह की अध्यक्षता सुनील कुमार सिन्हा ने की। इस अवसर पर वक्ताओं ने स्वर्गीय सहाय के जीवन पर प्रकाश डाला तथा उनके आदर्शों को आज भी प्रसागिक और अनुकरणीय बताया। प्रदेश महामंत्री राकेश कुमार सिन्हा ने कहा कि स्वर्गीय सहाय जीवन पर्यंत गरीबों और दलितों, असहायों की मदद करते रहे।
राष्ट्रीय वरीय उपाध्यक्ष मनहर कृष्ण अतुल ने कहा कि स्व सहाय के नेतृत्व में कायस्थों और अन्य समाज को आगे बढ़ाने का काम किया । राष्ट्र को एक नई दिशा दी और रचनात्मक कार्यों के प्रति समाज को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि अभाकाम द्वारा अगले वर्ष से नगर निकाय के माध्यम से उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने वाले जनप्रतिनिधियों को कृष्णनंदन सहाय सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। कृष्ण नंदन सहाय का कार्यकाल पटना नगर निगम में स्वर्णिम काल रहा था ।
इस अवसर पर सर्वश्री कमल नयन श्रीवास्तव, अमरेश प्रसाद, अमिताभ रितुराज, सतीश कुमार वर्मा , सुनील कुमार सिन्हा, रवि अम्बषठा, कुमार सुनंदरम ने भी स्वर्गीय सहाय के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला ।॥धन्यवाद ज्ञापन अमरेश प्रसाद ने किया।