बंगाल ब्यूरो

कोलकाता। 2019 के लोकसभा चुनाव में उत्तर बंगाल से सूपड़ा साफ हो चुके तृणमूल कांग्रेस के नेता क्षेत्र में एक बार फिर अपनी जड़ें जमाने में जुट गए हैं। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी का तूफानी दौरा सोमवार से शुरू हो रहा है। तृणमूल सूत्रों ने बताया है कि वह चार दिवसीय दौरे पर उत्तर बंगाल जा रहे हैं। वहां वह राजनीतिक सभा तो करेंगे ही, साथ ही अपनी पार्टी के नेताओं को लेकर सांगठनिक बैठक भी करेंगे। इसके अलावा पहाड़ पर गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के नेता विनय तमांव व जीटीए के प्रमुख अनीत थापा के साथ भी उनकी बैठक होनी है।

एनडीए के पूर्व सहयोगी विमल गुरुंग के ममता के समर्थन में आने के बाद पहाड़ पर तमांग गुट और गुरुंग के समर्थकों में जबरदस्त टकराव चल रहा है जिसे थामने की कोशिश अभिषेक करेंगे। इसके अलावा कूचबिहार, अलीपुरद्वार और अन्य क्षेत्रों में पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच गुटबाजी को खत्म करने के लिए समन्वय बैठक करेंगे। पिछले कई दिनों से तृणमूल युवा और पार्टी की मूल इकाई के कार्यकर्ताओं के बीच टकराव की खबरें सुर्खियों में रह रही हैं। अभिषेक बनर्जी तृणमूल युवा के अध्यक्ष हैं और मुख्यमंत्री के भतीजे हैं। इसीलिए वह युवा इकाई और मूल इकाई के बीच समन्वय तथा तालमेल के लिए अहम निर्देश दे सकते हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

अनूपपुर अन्य इ-पेपर कोडरमा जिला खुटी जिला गढवा जिला गिरीडीह जिला गुमला जिला गोड्डा जिला चतरा जिला जामताड़ा जिला जिला अनूपपुर जिला टीकमगढ़ जिला सिवनी टीकमगढ़ जिला दुमका जिला देवघर जिला देश धनबाद जिला पटना जिला पलामू जिला पश्चिमी सिंहभूम जिला (मुख्यालय:चाईबासा) पाकुड़ जिला पूर्वी सिंहभूम जिला (मुख्यालय: जमशेदपुर) बिहार बोकारो जिला महाराष्ट्र मुंगेर जिला मुजफ्फरपुर जिला राँची जिला रामगढ़ जिला रोहतास जिला लखीसराय जिला लातेहार जिला लोहरदग्गा जिला विशेष वैशाली जिला शिवहर जिला शेखपुरा जिला सड़क हादसा समस्तीपुर जिला सराइकेला खरसावाँ जिला सहरसा जिला सारन जिला साहिबगंज जिला सिमडेगा जिला सीतामढ़ी जिला सीवान जिला सुपौल जिला हजारीबाग जिला

डिब्बर भारत में अपने 12वें प्रीस्कूल के साथ पटना में वैश्विक उत्कृष्टता लेकर आया