सुबोध,
किशनगंज 16 नवम्बर । बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009(आरटीई)मामलें में जिला शिक्षा पदाधिकारी सुभाष प्रसाद गुप्ता को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद(अभाविप) ,किशनगंज के छात्र का एक शिष्ट मंगल ने तीन सूत्री मांगों का आज ज्ञापन सौपा ।जिसमें कहा गया है कि जिले के निजी विद्यालयों में आरटीई को तहत् कक्षा -8 तक के गरीब मेधावी छात्रों को नि:शुल्क शिक्षा दी जाती है। लेकिन जिला के कुछ निजी स्कूलों में मनमानी तरीकें से न केवल नामांकन में धांधली बल्कि आरटीई के तहत् सरकार से मिलने वाली राशि का भी गबन कर लेती है ।जबकि शिक्षा विभाग द्वारा अनुशंशा प्राप्ति के बाद ही निजी विद्यालयों को अनुदान राशि का भुगतान होता है।ऐसे में निजी विद्यालयों द्वारा गरीब छात्रों का हकमारी का खुलाशा होना दुर्भाग्यपूर्ण है। वही अभाविप के छात्रों ने तीन सुत्री मांग में कहा है कि आरटीई के तहत निजी विद्यालय मे अध्ययनरत छात्रोंं की सूची उपलब्ध करायी जाय,इस वर्ष किन-किन निजी विद्यालयों में आरटीई के तहत राशि का वितरण हुआ और उक्त योजना के लाभूक छात्रों की सूची उपलब्ध करायी जाए एवं सेंट ज़ेवियर्स स्कूल में राशि में अनियमितता से संबधित परिवाद-पत्र के आलोक में जांच पदाधिकारी द्वारा सौपी गयी जांच प्रतिवेदन की प्रतिलिपी कापी उपलब्ध कराने की मांग तीन सूत्री मांग में शामिल है ।
ज्ञापन सौपने के क्रम में अभाविप विभाग संयोजक अमित मंडल,जिला संयोजक दीपक चौहान,साहिल कुमार,अमित कौशिक आदि मौके पर उपस्थित रहें।