बिहार ब्यूरो
पटना : विधानसभा स्पीकर विजय कुमार सिन्हा ने बड़ी कार्रवाई करते हुए विपक्षी विधायकों की पिटाई करने वाले दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है । बताया गया है कि जिन पुलिसकर्मियों द्वारा विधायकों की पिटाई करते हुए वीडियो सामने आया था उन पर ही कार्रवाई की गई है । स्पीकर सिन्हा ने बताया कि वीडियो फुटेज के आधार पर दोनों को चिन्हित किया गया फिर दोनों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया । .

स्पीकर ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि एक सिपाही संख्या 4756 शेष नाथ प्रसाद और दूसरा 5204 रंजीत कुमार के रूप में पहचान की गई. दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है. उन्होंने कहा कि सदन के अंदर सभी सदस्य जनता का विश्वास लेकर आते हैं. 23 मार्च 2021 को एक खास विधयेक पर विरोध प्रकट किया गया. विपक्षी विधायकों द्वारा अमर्यादित व्यवहार किया गया. विधान सभा अध्यक्ष के गेट को बंद किया गया था. इसके बाद मार्शल के रूप में अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया. वैसे अतिरिक्त पुलिस बल हमेशा बुलाए जाते हैं. जो सदस्य बेल में थे हमने उन्हें ससम्मान बाहर करने का आदेश दिया था ।
उल्लेखनीय है कि मार्च महीने में बिहार विधानसभा में और बाहर सड़क पर जो कुछ भी हुआ उससे ना सिर्फ सदन की गरिमा को ठेस लगी बल्कि लोकतंत्र भी तार-तार हो गया था । इसे लेकर विपक्षी दलों के विधायक लगातार कार्रवाई की मांग कर रहे थे जिसपर विधानसभा स्पीकर ने विपक्षी दलों को आश्वासन दिया था कि कार्रवाई होगी । उसी के आलोक में यह कार्रवाई की गयी है ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *