नव राष्ट्र मीडिया
मुजफ्फरपुर।

बीती रात्रि उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने श्री कृष्णा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, (SKMCH) मुजफ्फरपुर का औचक निरीक्षण कर चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों की उपस्थिति, रोस्टर, स्वास्थ्य उपकरणों, दवाओं की उपलब्धता तथा स्वास्थ्य सुविधाओं व सेवाओं के निष्पादन और क्रियान्वयन का जायजा लिया।
इस दौरान उन्होंने अस्पताल में कई प्रकार की कमियों को देखा और उसे जल्द दूर करने का निर्देश भी दिया ।
बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि
मिशन-60 के बाद हमारा निरंतर प्रयास मिशन क्वॉलिटी के अन्तर्गत स्वास्थ्य सेवाओं में ओर अधिक बेहतरी एवं गुणवत्ता लाने का है। मिशन-60 के बाद अब हम बाकी बची हुई समस्याओं, कमियों और जमीनी खामियों को नजदीक से देख और जान रहे है ताकि इनका भी पूर्णरूपेण निराकरण कर सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *