मुंगेर ब्यूरो
मुंगेर : बिग बॉस-13के विजेता रह चुके एवं चर्चित सीरियल बालिका वधु में खुबसूरत किरदार निभाने वाले तथा कई बाॅलीवुड फ़िल्मों की महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुके अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला की मात्र 40 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत हो गयी। उनकी मौत की खबर से बाॅलीवुड एवं मुंगेर के कलाकारों में शोक की लहर दौड़ गई।
शोक संवेदना जताते हुए हीरो राजन कुमार एवं बफ्टा टीम ने उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है और विनम्र श्रद्धांजलि दी है ।
उल्लेखनीय है कि कल रात ह्रदय गति रुकने से निधन हो गया था ।